Top Newsविदेश

डेल्‍टा वैरिएंट का कहर, अमेरिका में एक लाख नए केस, मैक्सिको में 835 और ब्राजील में 920 की मौत, श्रीलंका में बढ़ा लाकडाउन

वाशिंगटन, एजेंसियां। मौजूदा वक्‍त में दुनिया के कई मुल्‍क कोरोना के डेल्‍टा वैरिएंट की मार से जूझ रहे हैं। अमेरिका में बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना के एक लाख केस सामने आए हैं। अमेरिका में संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी के पीछे इसी डेल्‍टा वैरिएंट का हाथ माना जा रहा है। ब्राजील भी कोरोना की नई लहर की चपेट में है। सरकार का कहना है कि ब्राजील में बड़ी संख्‍या में हो रही मौतों के पीछे कोरोना का डेल्‍टा वैरिएंट है। रूस में नए मामलों में भले ही कमी देखी जा रही है लेकिन अब भी बड़ी संख्‍या में महामारी से लोगों की मौत हो रही है।

अमेरिका में फिर एक लाख से ज्‍यादा मामले

अमेरिका में कोरोना महामारी से संक्रमित होने वालों की संख्‍या में तेजी से बढ़ोतरी देखी जा रही है। अमेरिका में बीते 24 घंटों के दौरान एक लाख केस सामने आए हैं। मौजूदा वक्‍त में अमेरिका में कोरोना के मामले पिछले माह के मुकाबले दोगुना हो गए हैं। विशेषज्ञों की मानें तो अमेरिका में कोरोना का डेल्‍टा वैरिएंट तेजी से फैल रहा है। आंकड़ों पर नजर डालें तो पिछले महीने तक देश के अस्‍पतालों में औसतन हर रोज 500 मरीज भर्ती हो रहे थे लेकिन अब इनकी संख्‍या दोगुने से ज्‍यादा हो गई है। मौजूदा वक्‍त में फ्लोरिडा में हालात सबसे ज्‍यादा खराब हैं।

Related Articles

मैक्सिको में 835, ब्राजील में 920 की मौत

समाचार एजेंसी रायटर की रिपोर्ट के मुताबिक मैक्सिको में बीते 24 घंटों में महामारी से 835 लोगों की मौत हो गई है जबकि 20,633 नए मामले सामने आए हैं। स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक मैक्सिको में महामारी से अब तक 256,287 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि कुल 3,291,761 मामले सामने आए हैं। वहीं ब्राजील में बीते 24 घंटे में कोरोना के 31,024 नए मामले सामने आए हैं जबकि 920 लोगों की मौत हो गई है। महामारी से मौतों के मामले में ब्राजील दुनिया में दूसरे स्‍थान पर है।

रूस में 798 लोगों की मौत

रूस में कोरोना से बड़ी संख्‍या में लोगों के मरने का सिलसिला जारी है। समाचार एजेंसी रायटर की रिपोर्ट के मुताबिक रूस में बीते 24 घंटे में माहामारी से 798 लोगों की मौत हो गई है जबकि 19,509 नए मामले सामने आए हैं। रूस का मास्‍को शहर महामारी से बुरी तरह प्रभावित है। मास्‍को में एक दिन में 1,509 मामले दर्ज किए गए हैं। अधिकारियों का कहना है कि रूस में महामारी से बड़ी संख्‍या में हो रही मौतों के पीछे कोरोना का डेल्‍टा वैरिएंट जिम्‍मेदार है। रूस में जुलाई में महामारी की नई लहर चरम पर थी।

श्रीलंका में बढ़ा लाकडाउन

श्रीलंका में भी महामारी का प्रकोप जारी है। सरकार ने संक्रमण की रोकथाम के लिए राष्‍ट्रव्‍यापी लाकडाउन को छह सितंबर तक के लिए बढ़ा दिया है। सरकार की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक श्रीलंका में बुधवार को कोरोना संक्रमण से रिकॉर्ड 209 लोगों की मौत हो गई। श्रीलंका में महामारी से अब तक 8,157 लोगों की मौत हुई है जबकि कुल 412,370 मामले सामने आए हैं।

Show More

khabarbhoomi

खबरभूमि एक प्रादेशिक न्यूज़ पोर्टल हैं, जहां आपको मिलती हैं राजनैतिक, मनोरंजन, खेल -जगत, व्यापार , अंर्राष्ट्रीय, छत्तीसगढ़ , मध्याप्रदेश एवं अन्य राज्यो की विश्वशनीय एवं सबसे प्रथम खबर ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button