बिहार

पटना में शराबियों को पकड़ने पहुंची पुलिस टीम पर जानलेवा हमला, 4 लोगों के सिर फूटे

 पटना

बिहार में शराबबंदी के बावजूद लोग चोरी-छिपे शराब पीने से बाज नहीं आ रहे हैं। और तो और पुलिस जब शराबियों के खिलाफ कार्रवाई करती है तो उनपर हमले किए जा रहे हैं। ताजा मामला पटना जिले के मसौढ़ी से आया है। यहां शराबियों को पकड़ने पहुंची आबकारी पुलिस की टीम पर स्थानीय लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया। पुलिस की दो गाड़ियों के शीशे फोड़ दिए गए। पत्थरबाजी में चार लोग घायल हुए हैं। हालांकि, पुलिस ने मौके से दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया।

यह घटना भगवानगंज थाने के दौलतपुर पंचायत के सरफाबाद बलियारी गांव की है। शुक्रवार को पुलिस की छापेमारी टीम ने एक ईट भट्ठा मालिक के भाई को शराब पीने के आरोप में दूसरी बार गिरफ्तार किया। सजा से बचने के लिए शराबियों के समर्थकों ने पुलिस टीम पर जानलेवा हमला कर रोड़ेबाजी करने लगे। इस हमले में आबकारी पुलिस के दो चारपहिया वाहन के शीशे फोड़ दिए गए। वहीं, एक सिपाही और एक वाहन चालक समेत चार लोगों का सिर फूटने से वे जख्मी हो गए। घायलों का इलाज मसौढ़ी अनुमंडलीय अस्पताल में कराया जा रहा है।
 

Related Articles

मौके से पुलिस ने खदेड़कर दो शराबियों और उपद्रवियों को दबोच लिया है। इस संदर्भ में आबकारी पुलिस के अधीक्षक संजय कुमार चौधरी ने बताया कि जिलाधिकारी और एसएसपी से मिला दिशानिर्देश पर भगवानगंज थाना के बलियारी गांव स्थित ईट भट्ठा के समीप छापेमारी की गई थी। भट्ठा मालिक का भाई दूसरी बार शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार हुआ। जिस छुड़ाने के लिए उपद्रवियों ने हमला किया है। दो लोग गिरफ्तार किए गए हैं।

 

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button