Top Newsविदेश

दक्षिण चीन सागर में बढ़ी हलचल, तनाव के बीच चीन करने जा रहा सबसे बड़ा सैन्य अभ्यास

बीजिंग, एएनआइ। दक्षिण चीन सागर में बीते दिनों से हलचल तेजी से बढ़ गई है। अमेरिका के बाद अब चीन एक बड़ा सैन्य अभ्यास करने जा रहा है। चीन ने घोषणा की है कि वह दक्षिण चीन सागर में शुक्रवार से 5 दिवसीय सैन्य अभ्यास करेगा क्योंकि क्षेत्र में तनाव बढ़ गया है। चीन का ये सैन्य अभ्यास जिसमें एक विशाल नेविगेशन प्रतिबंध क्षेत्र स्थापित करना शामिल होगा। चीन की ओर से ये सैन्य अभ्यास ऐसे समय में होने जा रहा है अमेरिका और क्षेत्र के अन्य देश बड़े पैमाने पर सैन्य अभ्यास करके बीजिंग पर दबाव बना रहे हैं। ऐसे समय में जब अमेरिका चीन को निशाना बनाकर बड़े पैमाने पर सैन्य अभ्यास कर रहा है। ब्रिटेन, जर्मनी और भारत सहित कई देशों ने दक्षिण चीन सागर में युद्धपोत भेजे हैं या फिर भेजने की योजना बना रहे हैं। ऐसे में अब चीन ने भी घोषणा की है कि वह शुक्रवार से सैन्य अभ्यास करेगा।

चीन की ओर से ये घोषणा भारत द्वारा दक्षिण पूर्व एशिया, दक्षिण चीन सागर और पश्चिमी प्रशांत क्षेत्र में चार युद्धपोतों की एक टास्क फोर्स की तैनाती की घोषणा के कुछ ही दिनों बाद आई है। भारतीय जहाज क्वाड (भारत, जापान, ऑस्ट्रेलिया और संयुक्त राज्य अमेरिका) के मालाबार अभ्यास के अगले संस्करण में भाग लेने के लिए तैयार हैं और इसमें वियतनाम, फिलीपींस, सिंगापुर, इंडोनेशिया और ऑस्ट्रेलिया के साथ द्विपक्षीय अभ्यास में भी शामिल होंगे।

Show More

khabarbhoomi

खबरभूमि एक प्रादेशिक न्यूज़ पोर्टल हैं, जहां आपको मिलती हैं राजनैतिक, मनोरंजन, खेल -जगत, व्यापार , अंर्राष्ट्रीय, छत्तीसगढ़ , मध्याप्रदेश एवं अन्य राज्यो की विश्वशनीय एवं सबसे प्रथम खबर ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button