छत्तीसगढ़

बीजापुर में सर्चिंग के दौरान IED ब्लास्ट, चपेट में आया CRPF का जवान

बीजापुर

छत्तीसगढ़ के बीजापुर शहर से शनिवार की सुबह दर्दनाक खबर सामने आई है। जिसमें एक सीआरपीएफ जवान बुरी तरह से घायल हो गया। दरअसल गश्त पर निकले दल के एक एएसआई का पांव आईईडी में आ गया था। फिलहाल उसको फील्ड हॉस्पिटल के भर्ती कराया गया है। जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। CRPF के अधिकारियों ने बताया कि बेहतर इलाज के लिए रायपुर ट्रांसफर किया जा सकता है। घटना तर्रेम पुलिस थाने के पेगडापल्ली गांव के पास हुई है।

गश्त पर निकला सीआरपीएफ का दल, आईईडी पर पड़ गया पांव
CRPF की अधिकारियों ने बताया कि शनिवार की सुबह 153वीं बटालियन का रोड ओपनिंग दल गश्ती पर निकला हुआ था। तभी सुबह 8:45 बजे एक सहायक उपनिरीक्षक का पांव  अचानक वहां बिछे आईईडी (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) में पड़ गया। आईईडी ब्लास्ट होने के चलते ASI बुरी तरह से जख्मी हो गया। घटना को देखने के बाद गश्ती दल के साथी तुरंत उनको लेकर बटालियन के बासागुड़ा फील्ड स्थित हॉस्पिटल में लेकर गए। घायल एएसआई की पहचान मुहम्मद असलम के रूप में हुई है। बासागुड़ा फील्ड हॉस्पिटल में प्रारंभिक जांच में जवान की हालत स्थिर बताई जा रही है।वहीं अधिकारियों का कहना है कि जवान के बेहतर इलाज के लिए एयरलिफ्ट की सहायता से रायपुर रेफर किया जाएगा।

नक्सलवादियों को पकड़ने के लिए एरिया की कर रही थी घेराबंदी
सीआरपीएफ अधिकारियों ने बताया जिस समय हादसा हुआ उस समय टीम नक्सलियों को पकड़ने के लिए क्षेत्र की घेरबंदी कर रही थी। तभी सुरक्षाबल के जवान का आईईडी में  पांव पड़ गया था। सीआरपीएफ को आशंका है कि इस इलाके में आईईडी नक्सलियों द्वारा बिछाया गया होगा, जिससे की सुरक्षाबल उनके इलाके में ना घुसे। इसके साथ अधिकारियों ने कहां कि घटना की आगे की जांच की जा रही है।

छत्‍तीसगढ़ के नक्‍सल प्रभावित बीजापुर जिले में यह घटना पहली बार नहीं हुई है । इससे पहले, उसुर थाना क्षेत्र के गलगम इलाके में 29 नवंबर 2022 को नक्‍सलियों द्वारा प्‍लांट किए गए आइईडी की चपेट में आने से सीआरपीएफ का एक जवान घायल हो गया था, जिसे हायर सेंटर अस्‍पताल में भर्ती कराया गया था।

KhabarBhoomi Desk-1

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button