Top Newsविदेश

कोविड-19 के कारण टोक्यो में आपातकाल, बगैर प्रशंसकों के होगा ओलंपिक का आयोजन

टोक्यो, रॉयटर्स। कोरोना महामारी के मद्देनजर राजधानी टोक्यो में आपातकाल लागू किया जाएगा। यहां आयोजित होने वाले ओलंपिक को लेकर एहतियातन यह फैसला लिया गया है। गुरुवार को जापान (Japan) के एक मंत्री ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस बड़े आयोजन की सुरक्षा को लेकर आयोजकों ने गेम्स के दर्शकों पर रोक लगाने का विचार किया है ताकि कोरोना संक्रमण न फैले। महामारी के कारण ओलंपिक पहले भी टाली गई थी और अब इस फैसले से भी प्रशंसकों में नाराजगी है।

जापानी चिकित्सा विशेषज्ञों ने कहा है कि दर्शकों पर प्रतिबंध लगाना संक्रमण को रोकने का बेहतर विकल्प है। यहां पहले ही विदेशी दर्शकों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। जापान में इस बात की चिंता है कि दुनियाभर से प्रतिनिधिमंडलों की मेजबानी करने से कोविड-19 का प्रकोप बढ़ सकता है। हालांकि पिछले माह लिए गए फैसले में टोक्यो और उसके आसपास शराब की बिक्री पर रोक लगा दी गई क्योंकि स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि शराब पीने से निकट संपर्क, जोर से बोलने और घुलने-मिलने से वायरस को फैलने में मदद मिलती है। इससे पहले आयोजकों ने कहा था कि वे 12 जुलाई तक रात के सत्रों में दर्शकों में संक्रमण को ध्यान में रखते हुए अनुमति देने पर फैसला करेंगे। गेम्स का उद्घाटन समारोह 23 जुलाई को होना है।

जापान के वित्त मंत्री यासुतोशी निशीमुरा सरकार के कोरोना वायरस रेस्पांस के प्रमुख भी हैं। उन्होंने बताया कि टोक्यो में 12 जुलाई से आपातकाल लागू हो जाएगा और 22 अगस्त तक जारी रहेगा। ओलंपिक गेम्स 23 जुलाई से 8 अगस्त तक चलेंगे। दूसरे देशों की तरह जापान में कोरोना वायरस का संक्रमण नहीं बढ़ा लेकिन यहां 810,000 से अधिक मामले और 14,900 संक्रमितों की मौत हो गई।

Related Articles

टोक्यो में गुरुवार को पहुंच रहे इंटरनेशन ओलंपिक कमिटी (IOC) के अध्यक्ष थॉमस बाक (president Thomas Bach) यहां होने वाली वार्ता की अध्यक्षता करेंगे। जापान पहुंचने के बाद थॉमस तीन दिनों के लिए टोक्यो स्थित IOC के फाइव स्टार होटल में आइसोलेट रहेंगे। इसके बाद वे हिरोशिमा जाएंगे जहां भारी बारिश के कारण बाढ़ के हालात हैं।

Show More

khabarbhoomi

खबरभूमि एक प्रादेशिक न्यूज़ पोर्टल हैं, जहां आपको मिलती हैं राजनैतिक, मनोरंजन, खेल -जगत, व्यापार , अंर्राष्ट्रीय, छत्तीसगढ़ , मध्याप्रदेश एवं अन्य राज्यो की विश्वशनीय एवं सबसे प्रथम खबर ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button