Breaking Newsखेल

देश की बेटी हरमन ने बलिदान दिया, 1 करोड़ छोड़कर मुंबई इंडियंस में बनी दूसरी रिटेन खिलाड़ी

नई दिल्ली
महिला क्रिकेट में इस वक्त सबसे ज्यादा डिमांडिंग प्लेयर हरमनप्रीत कौर हैं. दुनिया भर में उनके नाम का डंका बज रहा है. भारत को अपनी कप्तानी में महिला वर्ल्ड कप जिताते ही उनकी गितनी महान कपिल देव और एमएस धोनी के साथ हो रही है. नाम-मान-सम्मान और दौलत शोहरत सामने से चलकर आ रही है, इसके बावजूद 36 साल की इस दिग्गज को करोड़ों रुपये का नुकसान उठाना पड़ा है.

हरमन नहीं मुंबई इंडियंस की टॉप प्लेयर
दरअसल, वीमेंस प्रीमियर लीग (WPL 2026) के अगले सीजन से पहले होने वाले ऑक्शन की तैयारियां तेज हो चुकी है. नीलामी के लिए सारी छह फ्रैंचाइजी ने अपनी रिटेंशन लिस्ट जारी कर दी है. बड़े नाम अपनी टीम के साथ बरकरार हैं तो कई प्लेयर्स को रीलिज कर दिया गया है. हरमनप्रीत कौर जो मुंबई इंडियंस की कप्तान भी हैं, उन्होंने बड़ा त्याग करते हुए नंबर वन पोजिशन पर नहीं बल्कि दूसरे नंबर पर रिटेन होने पर हामी भर दी है.

एक करोड़ कम लेने को तैयार हुईं हरमन
इसका मतलब ये है कि विश्व विजेता भारतीय कप्तान अगले साइकिल में मुंबई इंडियंस की सबसे महंगी प्लेयर नहीं होंगी. दो बार की चैंपियन टीम MI हरमन की जगह इंग्लैंड की कप्तान नैट साइवर-ब्रंट को सबसे ज्यादा पैसे देगी. नेट को जहां मुंबई इंडियंस से 3.5 करोड़ रुपये मिलेंगे, जबकि हरमनप्रीत को 2.5 करोड़ रुपये मिलेंगे. यह हरमनप्रीत की सैलरी में लगभग 40% (38.8%) का इजाफा है. हरमन को 2023 में पहली नीलामी के बाद पिछले तीन सीजन में 1.8 करोड़ रुपये मिले थे.

Related Articles

WPL में सबसे ज्यादा रन नैट साइवर-ब्रंट के नाम
नैट साइवर-ब्रंट की बात करें तो हरमनप्रीत की कप्तानी वाली टीम की अविश्वसनीय सफलता का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा रही हैं. तीन WPL में से दो जीत चुकी मुंबई इंडियंस के लिए इंग्लिश कप्तान ने अहम भूमिका निभाई है. इंग्लैंड की यह स्टार खिलाड़ी 1072 रन के साथ टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी हैं. वह 32 विकेट लेकर पांचवीं सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली बॉलर भी हैं.

समलैंगिक हैं नताली साइवर-ब्रंट
इंग्लैंड विश्व कप विजेता महिला क्रिकेटर नताली साइवर समलैंगिक हैं. उनकी शादी कैथरीन ब्रंट से हुई है. कैथरीन भी दिग्गज क्रिकेटर रहीं हैं. इस जोड़ी ने मिलकर इंग्लैंड को 2017 का महिला विश्व कप जिताया. 2022 को दोनों ने अपने रिश्ते को ऑफिशियली किया. पांच साल रिलेशनशिप में रहने के बाद शादी का फैसला किया. कैथरीन ने एक बच्चे को भी जन्म दिया है.

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button