देश

देश कोरोना की रफ्तार धीमी पड़ी धीमी, 3962 नए मामले, एक्टिव केस 36244

 नईदिल्ली

देश कोरोना की रफ्तार धीमी पड़ती नजर आ रही है. देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 3962 नए मामले सामने आए हैं जबकि 7873 लोग ठीक हुए हैं. एक्टिव केस की संख्या घटकर 36244 है.

 इससे पहले बुधवार को 3,720 और मंगलवार को 3,325 नए कोरोना मरीज सामने आए थे. वहीं सोमवार को नए मरीजों की संख्या 4,000 से अधिक थी. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, गत 24 घंटे में 1,82,294 सैंपल का टेस्ट किया गया. बुधवार को एक्टिव केस की संख्या 40,177 थी.

Related Articles

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आज सुबह 8 बजे तक के अद्यतन आंकड़ों के मुताबिक गत 24 घंटे में 22 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. देश में एक्टिव केस लगातार 11 दिनों से कम हो रहे हैं और 24 दिन बाद सक्रिय मामलों की संख्या 40,000 से नीचे आई है. इससे पहले 10 अप्रैल, 2023 को देश में 37093 एक्टिव केस थे. उसके बाद से लगातार एक्टिव केस 40000 से ज्यादा बने हुए थे. देश में कोरोना रिकवरी रेट 98.73% है. डेली पोजिटिविटी रेट 2.17%  और वीकली पोजिटिविटी रेट 3.13% है.

देश के कुल केस का 51% 5 राज्यों से , केरल सबसे आगे
देश में पिछले 24 घंटे में जो 3,972 नए कोरोना मरीज मिले हैं, इनमें से 2,058 केस सिर्फ 5 राज्यों के हैं. यानी देश में मिलने वाले कुल कोरोना केस का 51% इन्हीं 5 राज्यों से है. केरल में 24 घंटे के दौरान 850 नए केस मिले और 1,612 लोग ठीक हुए, जबकि 8 लोगों की मौत हुई. राज्य में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 8,244 है. उत्तर प्रदेश में 24 घंटे में 337 नए केस सामने आए और 612 लोग ठीक हुए. यहां 1 शख्स की मौत हुई है. फिलहाल यूपी में 2102 एक्टिव केस हैं.

ओडिशा में बीते 24 घंटे के दौरान 300 नए कोरोना संक्रमित सामने आए हैं, जबकि 511 लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं. यहां 4,158 एक्टिव केस हैं. इसी दौरान महाराष्ट्र में 299 नए केस मिले, 1 की मौत हुई है. वहीं 770 लोग कोरोना से रिकवर हुए. यहां 2,879 एक्टिव केस हैं. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 272 नए केस मिले, 1 व्यक्ति की मौत हुई. वहीं 688 लोग कोरोना से रिकवर हुए हैं. यहां 1,971 एक्टिव केस हैं. देश में कोरोना रोधी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक टीके की 220 करोड़ से अधिक खुराक लगाई जा चुकी है.

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button