जगदलपुर। बस्तर जिले में सहायक शिक्षक से प्रधान अध्यापक प्राथमिक शाला के पद पर पदोन्नति की जा रहे शिक्षकों को 28 सितम्बर 2022 को पदस्थापना आदेश जारी किया गया था। उक्त पदोन्नति के तहत जिन सहायक शिक्षकों ने अभ्यावेदन प्रस्तुत कर पदोन्नति उपरांत पदांकित संस्था में कार्यभार ग्रहण न करते हुए उसमें संशोधन हेतु अभ्यावेदन प्रस्तुत किया गया है।
ऐसे पदोन्नत सहायक शिक्षकों की पदस्थापना काउंसलिंग के माध्यम से की जा रही है। काउंसलिंग का आयोजन 23 दिसम्बर 2022 को जिला पंचायत जगदलपुर के सभाकक्ष में सुबह 10 बजे से किया जाएगा। अभ्यावेदन प्रस्तुत करने वाले असंतुष्ट सहायक शिक्षक निर्धारित तिथि एवं समय में काउंसलिंग हेतु निर्धारित आयोजन स्थल में उपस्थित हो सकते हैं।