रायपुर। शहर में लगातार जारी वर्षा से संभावित जलभराव की स्थिति को देखते हुए लालबहादुर वार्ड के पार्षद कामरान अंसारी ने वार्ड के जलभराव क्षेत्रों में पहुँच कर नाले का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियो को पानी निकासी के सख़्त निर्देश दिये साथ ही इस बात का विशेष ध्यान रखने कहा कि वार्ड में जहां भी जलभराव की स्थिति निर्मित होना संभावित हो,उक्त स्थलों में जाकर सभी सफाई कर्मी वार्ड ,स्वच्छता निरीक्षक एवं उपयंत्री यह सुनिश्चित करें की पानी निकासी हेतु तत्काल कार्यवाही करते हुए स्थानीय जनों की समस्या का समाधान करें।
इस दौरान श्री अंसारी ने वार्ड में स्थित गली मोहल्ला का भी भ्रमण करते हुए नागरिकों की समस्याओं को देखा स्थानीय जनों द्वारा रोड में पानी कीचड़ से आवागमन बाधित एवं पानी निकासी की समस्याओं से अवगत कराया जिस पर पार्षद अंसारी द्वारा मौके पर ही अधिकारियो को पानी निकासी एवं रोड की मरम्मत कर वैकल्पिक व्यवस्था करने के निर्देश दिये। इस दौरान स्थानीय पार्षद के साथ स्थानीय वार्डवासी मौजूद रहे।