सागर/भोपाल
केंट थाना अंतर्गत भगवानगंज में कुछ लोगों द्वारा एक युवक के साथ मारपीट कर दी गई जिससे उसे गंभीर चोटें आई हैं। घटना के बाद युवक को जिला चिकित्सालय भेजा गया जहां से उसके परिजन एक निजी अस्पताल ले गए जहां युवक का उपचार चल रहा है।
राजीव नगर निवासी रीतेश चौबे जब भगवानगंज से गुजर रहे थे तभी वहां पर उनके साथ निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार, कनई पटैल एवं अभिषेक शर्मा द्वारा मारपीट कर दी गई है। घायल ने बताया कि जब वह भगवानगंज में था तब उसके साथ उक्त लोगों द्वारा रॉड, लात घुसों से मारपीट की गई जिससे उसे सिर, सीने तथा मुंह पर गंभीर चोटें आई हैं।
वहीं निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार ने बताया कि शाम के समय जब में खाना खाने के बाद साइकिलिंग के लिए निकला था तभी भगवानगंज स्थित एक एक्सीडेंट को लेकर दो पक्षों में विवाद की स्थिति बन रही थी तब मैं ने एवं मेरे अन्य साथियों ने विवाद को सुलझाया और हम लोग वहां से निकल गए, उसके बाद क्या हुआ कह नहीं सकते हैं। उक्त मामले को लेकर पुलिस द्वारा मामले की जांच शुरु कर दी गई है।
वृंदावन पहले भी रहे विवादों के घेरे में
जानकारी के अनुसार मोतीनगर थाना अंतर्गत 23 अगस्त 2009 को रात करीब 11 बजे सुभाषनगर में संजू उर्फ संजय रोहितास के साथ वृंदावन अहिरवार एवं उनके साथियों ने मारपीट की थी। इस मामले को लेकर आरोपी वृंदावन अहिरवार एवं अन्य साथियों को एक-एक साल के कठोर कारावास एवं एक-एक हजार रुपए जुर्माने की सजा सुनाई थी।
इसके साथ ही वृंदावन की पत्नी पार्षद माया अहिरवार ने भी उनके साथ मारपीट करने की शिकायत पूर्व महापौर से की थी। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि केंट थाना अंतर्गत एक रोड एक्सीडेंट का मामला सामने आया है उसके बाद दो पक्षों में कुछ आपसी विवाद हुआ है जिसको लेकर जांच चल रही है।