
वाशिंगटन, एजेंसी। कोरोना महामारी की दो लहरों का सामना करने वाले अमेरिका में इस खतरनाक वायरस के चलते फिर हालात बिगड़ रहे हैं। अस्पतालों में मरीजों की संख्या रिकार्ड स्तर पर पहुंच गई है। इस समय अस्पतालों में भर्ती मरीजों का आंकड़ा एक लाख के पार पहुंच गया है, जो करीब आठ माह बाद सर्वाधिक है। इस वर्ष मध्य जनवरी में यह आंकड़ा करीब एक लाख 40 हजार के स्तर पर पहुंच गया था।
अमेरिका में इस समय रोजाना औसतन एक लाख से ज्यादा नए संक्रमित मिल रहे हैं और एक हजार से अधिक पीड़ितों की मौत हो रही है। देशभर के अस्पतालों में बीते दो माह में कोरोना मरीजों की संख्या में करीब 500 फीसद की वृद्धि आई है। अमेरिका के दक्षिणी प्रांत कोरोना संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित हैं। इस क्षेत्र के प्रांतों में अस्पतालों के आइसीयू मरीजों से पूरी तरह भर गए हैं। संक्रमण बढ़ने का कारण निम्न टीकाकरण और मास्क का विरोध बताया जाता है।
अमेरिकी स्वास्थ्य विभाग के डाटा के अनुसार, फ्लोरिडा प्रांत में सबसे ज्यादा 16 हजार 457 मरीज भर्ती हैं। इसके बाद टेक्सास के अस्पतालों में सबसे अधिक रोगी हैं। अलबामा के अस्पतालों में जगह नहीं बची है। ऐसे में चिंता बढ़ गई है। यूनिवर्सिटी आफ टेनेसी मेडिकल सेंटर की डा. शैनन बर्ड ने कहा, ‘मैंने इस तरह की स्थिति कभी नहीं देखी। स्थानीय अस्पताल मरीजों से भर गए हैं। आइसीयू में ज्यादातर टीका नहीं लगवाए मरीज हैं।’ मिसिसिपी के सिंगिंग रिवर हेल्थ सिस्टम के डा. इजलाल बाबर ने कहा, ‘टीका नहीं लगवाने वाले पीडि़तों से चिकित्सा व्यवस्था बिगड़ रही है।’