देश

देश में कोरोना के एक्टिव केस में गिरावट जारी, 3,720 नए मामले

 नई दिल्ली

 देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 3,720 नए मामले सामने आए हैं, वहीं उपचाराधीन मरीजों की संख्या 40,177 है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को यह जानकारी दी। मंत्रालय द्वारा सुबह आठ बजे अद्यतन किए गए आंकडों के अनुसार संक्रमण से 20 और लोगों की मौत होने से मृतक संख्या 5,31,584 हो गई है। इनमें संक्रमण से मौत के आंकड़ों का पुन:मिलान करते हुए केरल ने वैश्विक महामारी से जान गंवाने वाले मरीजों की सूची में छह नाम जोड़े हैं। आंकडों के अनुसार, देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़कर 4,49,56,716 हो गए हैं।

मंत्रालय के अनुसार, उपचाराधीन मामले कुल मामलों का 0.09 प्रतिशत है, वहीं संक्रमण से उबरने की राष्ट्रीय दर 98.73 प्रतिशत है। संक्रमण से कुल 4,43,84,955 लोग ठीक हो चुके हैं। मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, देशव्यापी टीकाकरण अभियान की शुरुआत से अब तक टीकों की कुल 220.66 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं।

गौरतलब है कि भारत में सात अगस्त 2020 को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी।संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे। देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे। चार मई 2021 को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी। पिछले साल 25 जनवरी को संक्रमण के कुल मामले चार करोड़ के पार चले गए थे।  

इससे पहले 02 मई को 3,325 नए मामले सामने आए थे, जबकि 01 मई को 4,282 नए मामले मिले थे, जबकि 01 नवंबर 2022 को 1,046 नए मामले सामने आए थे।

महामारी के तीन वर्ष बीत चुके हैं। हालांकि इसके बाद भी महामारी का खतरा अब तक टला नहीं है। न केवल भारत बल्कि दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में अभी भी संक्रमण का खतरा बढ़ रहा है। जो दर्शाता है कि अभी भी इस तरह की आपदाओं के लिए मानव जाति तैयार नहीं है। ऐसे में प्रकृति के साथ होता खिलवाड़ कितना सही है यह अपने आप में एक बड़ा सवाल है। आइए आंकड़ों से समझते हैं देश दुनिया में कोविड-19 की कैसी है स्थिति।

सबसे अधिक सक्रिय मामले केरल में है, इसके बाद ओडिशा, महाराष्ट्र और हरियाणा में मामले सक्रिय हैं।

वहीं, विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार रूस में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2.28 करोड़ पर पहुंच गई हैं। जबकि अब तक 398,142 लोगों की मौत हो चुकी है। रूस ने पिछले सात दिन के दौरान 38,127 लोगों में संक्रमण की सूचना दी है।

वहीं यदि वैश्विक स्तर पर देखें तो पिछले सात दिनों में कोरोना के 4.38 लाख से ज्यादा मामले सामने आए हैं। वहीं पिछले सात दिनों में 2,162 लोगों की मौत हुई है। जापान में पिछले सात दिन के दौरान 52,065 नए संक्रमित सामने आए हैं। जबकि एक सप्ताह में 112 लोगों की जान कोरोना ने ली है।

भारत में केरल में 9014 मामले सक्रिय हैं जबकि ओडिशा में सक्रिय मामलों की संख्या 4369 है। इसी तरह महाराष्ट्र में 3351, हरियाणा में 2925, दिल्ली में 2388, उत्तरप्रदेश में 2378, तमिलनाडु में 2279, राजस्थान में 2373, छत्तीसगढ़ में 1974, पश्चिम बंगाल में 2140 मामले सक्रिय हैं।

आंकड़ों को देखें तो देश में अब सक्रिय मामलों की दर 0.10 प्रतिशत है, जबकि रिकवरी दर 98.72 फीसदी पर पहुंच चुकी है।

महाराष्ट्र में 8166207 मामलों की पुष्टि हो चुकी है। इनमें से 8014341 ठीक हो चुके हैं। नीचे ग्राफ में देखिए कि किस राज्य में कब कितने मामले सामने आए। दूसरे नंबर पर केरल है जहां अब तक 6896951 मामले सामने आ चुके हैं।

कहां कब सामने आये कितने मामले

तीसरे नंबर पर कर्नाटक है, जहां अब तक 4086658 मामले सामने आ चुके हैं। तमिलनाडु में 3609143, आंध्रप्रदेश 2340573, उत्तरप्रदेश में 2143313, पश्चिम बंगाल में 2122734, दिल्ली में 2039270, ओडिशा में 1345767, राजस्थान में 1325293 जबकि गुजरात में भी अब तक संक्रमण के करीब 1290680 मामले सामने आ चुके हैं। जबकि उनमें से 1278660 मरीज ठीक हो चुके हैं।

किस राज्य में कितने मामले सामने आए

छत्तीसगढ़ में 1186340, हरियाणा में 1077487, मध्यप्रदेश में 1056286, बिहार में 854304, तेलंगाना में 843728, पंजाब 791234, इसके बाद असम 746122 का नंबर आता है। वहीं दूसरी ओर देश भर में 44384955 मरीज इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं।

 

भारत में प्रति दस लाख पर किये गए हैं 658,789 टेस्ट

भारत में प्रति दस लाख लोगों पर करीब 658,789 टेस्ट किये गए हैं। इसके साथ ही देश में अब तक वैक्सीन के 220.7 करोड़ डोज दिए जा चुके हैं।

कितने लोग हो चुके हैं स्वस्थ

स्रोत: स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार, अंतिम आंकड़ें दिनांक 03 मई 2023, सुबह 8:00 बजे

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा 03 मई 2023, सुबह 8:00 बजे तक जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में मामलों की संख्या बढ़कर 44956716 पर पहुंच चुकी है। इस संक्रमण से अब तक 531584 लोगों की मृत्यु हो चुकी है जबकि देश भर में 44384955 मरीज ठीक हो चुके हैं।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button