
नई दिल्ली, प्रेट्र। संसद के आगामी मानसून सत्र में कांग्रेस कोरोना कुप्रबंधन, चीन के साथ सीमा विवाद, कृषि कानून विरोधी आंदोलन, राफेल समझौते और मूल्य वृद्धि के मुद्दों पर सरकार को घेरेगी। पार्टी की ओर से लोकसभा और राज्यसभा में सरकार पर हमलों की कमान क्रमश: अधीर रंजन चौधरी और मल्लिकार्जुन खड़गे संभालेंगे।
संसद के मानसून सत्र के लिए कांग्रेस संसदीय रणनीति समूह की बैठक, सोनिया ने संभाली कमान
सूत्रों के मुताबिक, पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी की अध्यक्षता में हुई पार्टी के संसदीय रणनीति संबंधी समूह की बैठक में यह निर्णय लिया गया। कांग्रेस नेतृत्व की ओर से पार्टी की संसदीय टीम में किसी तरह के बदलाव का संकेत नहीं दिया गया।
अधीर रंजन चौधरी लोकसभा में कांग्रेस के नेता बने रहेंगे
अधीर रंजन चौधरी लोकसभा में पार्टी के नेता बने रहेंगे। पिछले कुछ दिनों से ऐसी चर्चा थी कि लोकसभा में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी को हटाया जा सकता है।
बैठक में सोनिया, मनमोहन, राहुल समेत कई नेता शामिल थे
बैठक में सोनिया के अलावा पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, लोकसभा में पार्टी के नेता अधीर रंजन चौधरी, उपनेता गौरव गोगोई, राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, उपनेता आनंद शर्मा, कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, वरिष्ठ नेता एके एंटनी, राज्यसभा सदस्य जयराम रमेश, लोकसभा सदस्य मनीष तिवारी, के. सुरेश और मणिकम टैगोर शामिल हुए है।
पेट्रोल-डीजल के दाम में अभूतपूर्व वृद्धि
पेट्रोल-डीजल के दाम में अभूतपूर्व वृद्धि के साथ खाद्य व उपभोक्ता महंगाई से लोगों की जिदगी कठिन हो गई है। महंगाई ने लोगों की कमर तोड़ दी है। चिदंबरम ने महंगाई के लिए सरकार की आर्थिक नीतियों और प्रबंधन की खामियों को जिम्मेदार ठहराया।
संसद का मानसून सत्र 19 जुलाई से शुरू, महंगाई होगा बड़ा मुद्दा
संसद के मानसून सत्र में 19 जुलाई से शुरू हो रहा है। मानसून सत्र में महंगाई को बड़ा मुद्दा बनाने का एलान करते हुए कांग्रेस ने इस मसले पर विपक्षी दलों के साथ साझा रणनीति बनाकर सरकार पर हमला करने के अपने इरादे जाहिर कर दिए। संसद सत्र में रणनीति बनाने के लिए कांग्रेस संसद रणनीति समूह की बैठक आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई। इस बैठक में कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, लोकसभा में पार्टी के नेता अधीर रंजन चौधरी, राज्यसभा में पार्टी के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, पूर्व रक्षा मंत्री एके एंटोनी, मनीष तिवारी, वेणुगोपाल, जयराम रमेश और अन्य नेता शामिल थे। बताया गया कि महंगाई को लेकर 23 राज्यों में पार्टी के बडे़ नेता 15 जुलाई तक लगातार प्रेस कांफ्रेंस करेंगे।