नई दिल्ली
चीन में बढ़ते कोरोना के मामले ने दुनियाभर को डरा दिया है। इसी बीच इस नए वेरिएंट ने भारत में भी दस्तक दी है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कोरोना की मौजूदा स्थिति पर कल उच्च स्तरीय बैठक करेंगे। बैठक में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और अन्य अधिकारी मौजूद रहेंगे।
कोविड के मामलों को देखते हुए केजरीवाल सरकार अलर्ट हो गई है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोविड के मामलों पर आपात बैठक बुलाई है। इस बैठक में स्वास्थ्य विभाग और विशेषज्ञों से कोविड के हालात पर चर्चा होगी और सरकार स्थिति के हिसाब से कदम उठाएगी।
राजधानी में बीते तीन दिनों में कोविड के बीस मामले आए हैं, हालाकिं अभी संक्रमण दर एक फीसदी से कम है। कोविड के मामलों को देखते हुए दिल्ली सरकार ने स्थिति की समीक्षा शुरू कर दी है। आज मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोविड पर आपात बैठक बुलाई है। स्थिति के विश्लेषण के आधार पर सरकार कोविड प्रोटोकाल से संबंधित कुछ फैसले ले सकती है। इस समय राजधानी में कोविड को लेकर कोई प्रतिबंध नहीं है। अस्पतालो की हालत को लेकर भी समीक्षा होगी। बेड और तमाम उपकरणों की उपलब्धता के आधार पर आगे योजना बनाई जाएगी।