
रियो डि जेनेरियो, एपी। गत विजेता ब्राजील और चिली के स्टार खिलाड़ियों ने शुक्रवार को कोपा अमेरिका के क्वार्टर फाइनल मैच के लिए अपनी-अपनी टीमों में वापसी की है। पेरिस सेंट जर्मेन के लिए खेलने वाले नेमार ब्राजील की टीम में वापस आ गए हैं, जबकि पिंडली की चोट से ठीक होने के बाद एलेक्सिस सांचेज ने चिली की टीम में वापसी की है।
पिछले ग्रुप मैच में इक्वाडोर के खिलाफ 1-1 से ड्रा मैच में ब्राजील के नेमार, डिफेंडर थियागो सिल्वा और स्ट्राइकर गेब्रियल जीसस को आराम दिया गया था जबकि केसेमिरो उस मैच में स्थानापन्न खिलाड़ी के तौर पर खेले थे। ब्राजील ने अभी तक टूर्नामेंट में चार में से तीन में जीत दर्ज की है और वह खिताब जीतने का प्रबल दावेदार है।
वहीं, चिली ग्रुप स्तर में सिर्फ एक बार जीत दर्ज कर पाया था और वह बोलविया के खिलाफ थी। सांचेज ग्रुप स्तर के मैचों में चिली के लिए नहीं खेल पाए थे और इसका खामियाजा टीम को भुगतना पड़ा था। चिली के कोच मार्टिन लासर्ते ने गुरुवार को टीम के अभ्यास सत्र के बाद 32 वर्षीय सांचेज को टीम में शामिल करने का फैसला किया।
उन्होंने कहा, “ब्राजील के खिलाफ खेलना हमेशा मुश्किल होता है और यह एक ऐसी टीम है जो टूर्नामेंट में अच्छी लय में है। हम उनके खिलाफ अपना सर्वश्रेष्ठ देंगे।” दिन का अन्य क्वार्टर फाइनल मैच पेरू और पराग्वे के बीच जिओनिया में होगा।
फुटबॉल के प्रेमियों के लिए आज का दिन काफी खास है, क्योंकि फैंस को यूरो कप के दो क्वार्टर फाइनल मैच देखने को मिलेंगे, जबकि कोपा अमेरिका के भी दो क्वार्टर फाइनल मैच आज होने हैं। इस तरह ये बड़े मुकाबले फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं हैं।
- आज के मैच –
पेरू बनाम पराग्वे
2:30 बजे, स्थान : जिओनिया
ब्राजील बनाम चिली
5:30 बजे, स्थान : रियो डि जेनेरियो
प्रसारण : सोनी नेटवर्क