छत्तीसगढ़भिलाई

ठेका श्रमिक ने लगाई फांसी: परिजनों ने हत्या के शक में किया हंगामा

भिलाई। स्टील प्लांट के नंदिनी माइंस के मेंटेनेंस ऑफिस के सामने एक बीएसपी ठेका श्रामिक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इसकी जानकारी मिलते ही परिजनों ने बड़ी संख्या में पहुंचकर वहां हंगामा शुरू कर दिया। उन्होंने अनुकंपा नियुक्ति और मुआवजा राशि की मांग की।

नंदिनी पुलिस मर्ग कायम कर शव को फंदे से उतारने के लिए पहुंची तो परिजनों ने लाश को नीचे नहीं उतारने दिया। पूरी रात फंदे में लाश लटकी रही। गुरुवार को तहसीलदार के सामने शव को फंदे से उतार कर पीएम के लिए भेजा जाएगा।

नंदिनी टीआई राजेश मिश्रा ने बताया कि घटना बुधवार शाम की है। ग्राम कोकड़ी निवासी गजानंद साहू पिता पुनाराम साहू (25 वर्ष) बीएसपी टाउनशिप नंदिनी के मेंटेनेंस ऑफिस में काम करता था। वह रोज की तरह बुधवार सुबह ड्यूटी पर आया था। शाम को वह मेंटेनेंस ऑफिस के सामने कमरे में गया। वहां नायलोन की रस्सी को उसने पंंखे से बांधकर फांसी लगा ली। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। उसकी जेब की तलाशी लेने पर जेब से एक आधार कार्ड मिला। उससे उसकी पहचान हुई। युवक ने आत्महत्या क्यों की इसका पता नहीं चला है। पुलिस कारण का पता लगाने के लिए साथ काम करने वाले और परिजनों से पूछताछ कर रही है।
परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
गजानंद के परिजनों ने कहा कि वह खुदकुशी नहीं कर सकता है। उसकी हत्या करके उसे यहां लटकाया गया है। परिजनों ने वहां काफी हंगामा किया। पुलिस ने बड़ी मुश्किल से उन्हें समझाया। इसके बाद भी परिजनों का गुस्सा शांत नहीं हुआ। उन्होंने शव को फंदे से नीचे नहीं उतरने दिया। एसपी दुर्ग अभिषेक पल्लव का कहना है कि गुरुवार को तहसीलदार के समक्ष शव को फंदे से नीचे उतारा जाएगा। इसके बाद पंचनामा कार्रवाई कर शव पीएम के लिए भेजा जाएगा। पीएम रिपोर्ट से साफ पता चल जाएगा कि युवक की हत्या की गई है या उसने खुदकुशी की है।

khabarbhoomi

खबरभूमि एक प्रादेशिक न्यूज़ पोर्टल हैं, जहां आपको मिलती हैं राजनैतिक, मनोरंजन, खेल -जगत, व्यापार , अंर्राष्ट्रीय, छत्तीसगढ़ , मध्याप्रदेश एवं अन्य राज्यो की विश्वशनीय एवं सबसे प्रथम खबर ।

Show More

khabarbhoomi

खबरभूमि एक प्रादेशिक न्यूज़ पोर्टल हैं, जहां आपको मिलती हैं राजनैतिक, मनोरंजन, खेल -जगत, व्यापार , अंर्राष्ट्रीय, छत्तीसगढ़ , मध्याप्रदेश एवं अन्य राज्यो की विश्वशनीय एवं सबसे प्रथम खबर ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button