वन परिक्षेत्र राजेंद्रग्राम के इमलीखेरवा मे आयोजित किया गया अनुभूति कार्यक्रम
अनूपपुर
मध्य प्रदेश इको पर्यटन बोर्ड एवं वन विभाग द्वारा प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी शैक्षणिक विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र छात्राओं को वन्य प्राणियों एवं प्रकृति के संबंध में जागरूक करने हेतु अनुभूति कार्यक्रम के तहत अनूपपुर वन मंडल के वन परिक्षेत्र राजेंद्रग्राम के इमलीखेरवा स्थल पर अनुभूति कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें प्राथमिक विद्यालय एवं माध्यमिक विद्यालय धीरूटोला के 120 छात्र-छात्राओं ने सहभागिता की कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पुष्पराजगढ़ क्षेत्र के पूर्व विधायक सुदामा सिंह ने कहा कि हमें जीने के लिए पर्यावरण का संतुलन बनाए रखने की आवश्यकता है वन बचेंगे तो हमें ऑक्सीजन मिलेगी प्राकृतिक रूप से वनों वन्य प्राणियों का संरक्षण किया जाना आवश्यक है।
उन्होंने सभी छात्र छात्राओं से वन रक्षा करने की अपील की इस दौरान जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ अध्यक्ष श्रीमती मिथिलेश सिंह ने बच्चों को आने वाले समय में वनों की रक्षा के साथ बढ़-चढ़कर वृक्षारोपण करने एवं उनकी रक्षा करने की बात कही मध्य प्रदेश अनुसूचित जनजाति आयोग के पूर्व अध्यक्ष नरेंद्र मरावी ने बच्चों से प्रकृति की रक्षा हेतु वनों का संरक्षण किए जाने तथा वनों को हरा भरा रखने की बात कही इस दौरान जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ के वन समिति सभापति छोटे सिंह,जनपद सदस्य श्रीमती प्रभा पांडे, सूर्यनारायण सूरी ने अपने-अपने विचार रखे। इस दौरान उप वन मंडल अधिकारी राजेंद्रग्राम प्रदीप खत्री ने छात्र छात्राओं को वनों के संबंध में जानकारी देते हुए वनों की सुरक्षा एवं संरक्षण हेतु शपथ दिलाई इस दौरान मास्टर ट्रेनर श्रवण कुमार पटेल एवं शशिधर अग्रवाल ने बच्चों को वन भ्रमण कराकर वनों के संरक्षण वन्य प्राणियों से संबंधित जानकारियों के साथ पेड़ पौधों की पहचान की जानकारी दी।
इस दौरान वन परिक्षेत्र अधिकारी राजेंद्रग्राम पीयूष त्रिपाठी परिक्षेत्र सहायक राजेश द्विवेदी,कल्याण सिंह मार्को सत्यदेव सिंह ने वनों के संरक्षण पौधारोपण वन क्षेत्रों में सीमा के रूप में स्थापित किए जाने वाले मुनारों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी कार्यक्रम में परिक्षेत्र अधिकारी अमरकंटक अन्जनेश सिंह वन परीक्षेत्र अधिकारी जैतहरी अश्वनी सोनी के साथ भारी मात्रा में ग्रामीण एवं जनप्रतिनिधि गण उपस्थित रहे कार्यक्रम के समापन पर छात्र छात्राओं को वन रक्षा की शपथ दिलाई गई तथा प्रमाण पत्र वितरण किए गए।