रांची.
अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के महासचिव व झारखण्ड प्रभारी गुलाम अहमद मीर के निर्देशानुसार झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने बाबा साहब भीमराव अम्बेदकर के उपर कथित टिप्पणी के विरोध में केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग को लेकर एवं नेता प्रतिपक्ष राहुल गॉंधी के विरूद्ध गलत एफ0आई0आर0 के विरूद्ध में विभिन्न प्रमण्डल के जिलों में 23 दिसम्बर को अपराह्न दो बजे संवाददाता सम्मेलन आयोजित करने का निर्देश दिया है।
संवाददाता सम्मेलन में आगामी 24 दिसम्बर 2024 को झारखंड के सभी जिलों में आयोजित अम्बेदकर सम्मान मार्च आयोजित करने के संबंध में भी जानकारी दी जायेगी।इस आशय की जानकारी देते हुए प्रदेश कांग्रेस कमिटी के मीडिया प्रभारी राकेश सिन्हा ने आज बताया कि संवाददाता सम्मेलन को दक्षिणी छोटानागपुर के रॉंची में डॉ रामेश्वर उरॉंव, खूॅंटी में कालीचरण मुण्डा, संथाल परगना प्रमण्डल के दुमका में प्रदीप यादव, देवघर में फुरकान अंसारी, कोल्हान प्रमण्डल के चाईबासा में डॉ0 प्रदीप कुमार बलमुचू, जमशेदपूर में सुबोधकांत सहाय, उत्तरी छोटानागपुर प्रमण्डल के धनबाद में राजेश ठाकुर, हजारीबाग में राजीव रंजन प्रसाद, पलामू प्रमण्डल के डाल्टेनगंज में बंधु तिर्की सम्बोधित करेंगे।