Breaking Newsमध्यप्रदेश

कांग्रेस विधायक ओमकार सिंह मरकाम ने जिले में मनरेगा मजदूरी भुगतान लंबित होने पर दिया अल्टीमेटम

कांग्रेस विधायक ओमकार सिंह मरकाम ने जिले में मनरेगा मजदूरी भुगतान लंबित होने पर दिया अल्टीमेटम

राज्यपाल के नाम मनरेगा की मजदूरी एवं सामग्री की राशि दिलाने कलेक्टर को दिया ज्ञापन

डिंडौरी
जिला आदिवासी बाहुल्य छेत्र है जहाँ लोगों के लिए मजदुरी एक बहुत बड़ा रोजगार का माध्यम भी है देखा जा रहा है वित्तीय वर्ष 2024-25 से जिले भर के मजदूरों को उनकी मनरेगा मजदूरी नही दी गई है जिससे पुरे जिले भर के हितग्राहियों को जीवन यापन करना भारी पड़ रहा है इसी विषय को लेकर पूर्व कैबिनेट मंत्री कांग्रेस विधायक ओमकार सिंह मरकाम ने आज राज्यपाल के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौपते हुए कहा कि जिले भर में मनरेगा योजना से सभी विकासखण्डों के मजदूरों की राशि 57 करोड़ 71 लाख 65 हजार 267 रुपये व मेटों की मानदेय की राशि 1 करोड़ 2 लाख 98 हजार रुपये व सामग्री की राशि 18 करोड़ 1 लाख 66 हजार रुपये होती है जिसका कुल योग 76 करोड़ 76 लाख 29 हजार रुपया वर्ष 2025 31 मार्च अंतिम तिथि तक लंबित है जो आज दिनांक तक उन मजदुरों को नही दिया गया है जबकि मनरेगा योजना का नियम है कि 15 दिवस के अंदर मजदूरी भुगतान की जाए सही समय और मजदुरों की मजदूरी न मिलना खेद का विषय है जिससे जिले के सभी 7 विकासखंडों

Related Articles

डिंडोरी में मनरेगा मजदूरी राशि –
17 करोड़ 92 लाख 2 हजार

समनापुर में – 6 करोड़ 55 लाख 7 हजार

बजाग में – 11 करोड़ 5 लाख 73
हजार रुपये

करंजिया में – 6 करोड़ 14 लाख 22 हजार रुपये

अमरपुर में – 9 करोड़ 32 लाख 9 हजार रुपये

मेहंदवानी में – 9 करोड़ 5 लाख 4 हजार रुपये

शाहपुरा में – 16 करोड़ 72 लाख 11 हजार रुपये

की राशि का भुगतान नही किया गया है जिससे हाहाकार की स्थिति मची हुई है उन मजदूरों का जीवन जीना दूभर हो रहा है साथ ही अनेको समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है साथ ही पूरे प्रदेश के सभी जिलों में लगभग 8 हजार 298 करोड़ 72 लाख एवं मेटों के 390 करोड़ 6 लाख 68 हजार रुपये व सामग्री का 850 करोड़ 37 लाख 55 हजार भी आज दिनांक तक लंबित है पूरे प्रदेश में मजदूरों के परिवारों को उनकी मजदूरी की राशि न मिलने से भारी समस्याओं से गुजरना पड़ रहा है लगातार इस विषय को लेकर कॉंग्रेस विधायक द्वारा सदैव विधानसभा भोपाल में भी उठाया जाता रहा है विधायक द्वारा जिले एवं प्रदेश के मजदूरों की आवाज हमेशा समय समय पर बुलन्द की जाती रही है आगे ओमकार सिंह ने भाजपा सरकार को घेरते हुए कहा कि मेरे इन गरीब परिवारों की मेहनत की गई राशि अगर 10 दिवस के अंदर नहीं दी जाएगी तो पूरे जिलेभर में और प्रदेश में धरना प्रदर्शन आंदोलन कर भूख हड़ताल की जाएगी जिसकी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश सरकार की होगी ।।
ज्ञापन के दौरान कांग्रेस विधायक ओमकार सिंह जी के साथ ब्लॉक कॉंग्रेस अध्यक्ष जावेद इकबाल पार्षद ज्योतिरादित्य भलावी पूर्व पार्षद सैफ़ी खान मौजूद रहे।।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button