छत्तीसगढ़

होटलों की बदहाली पर कांग्रेस नेत्री ने, कलेक्टर से की शिकायत

मुंगेली। अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण छत्तीसगढ़ शासन की सदस्य एवं अनुसूचित जाति कांग्रेस कमेटी की प्रदेश उपाध्यक्ष रत्नावली कौशल ने मुंगेली जिले के पेंडारेकापा में स्थित अनुसूचित जाति छात्रावास का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान वहां विद्यार्थियों के भोजन, बिस्तर, पेयजल व अन्य व्यवस्थाओं में ढेरों खामियां सामने आई। कौशल ने बदइंतजामी पर गहरी नाराजगी जताई। उन्होंने मामले की शिकायत मुंगेली के कलेक्टर से की है। रत्नावली कौशल ने कहा है कि वे प्रदेश के तमाम अनुसूचित जाति जनजाति छात्रावासों का इसी तरह से निरीक्षण कर व्यवस्था सुधरवाने के लिए पहल करेंगीं।

महिला कांग्रेस कमेटी छत्तीसगढ़ की महासचिव रत्नावली कौशल जनहित में लगातार काम करती आ रही हैं इसी तारतम्य में अनुसूचित जाति व जनजाति वर्ग के छात्र छात्राओं को उनका मौलिक अधिकार दिलाने के लिए भी रत्नावली कौशल ठोस कदम उठा रही हैं। इसी क्रम में उन्होंने अब इन वर्गों के छात्र – छात्राओं के लिए संचालित छात्रावासों के आकस्मिक निरीक्षण का सिलसिला शुरू किया है। इसकी शुरुआत सुश्री कौशल ने मुंगेली जिले के पेंडारेकापा में संचालित अनुसूचित जाति छात्रावास के औचक निरीक्षण से की। छात्रावास में विद्यार्थियों की भोजन व्यवस्था बहुत ही घटिया स्तर की पाई गई। वहां रखे चावल में कीड़े लगे मिले, हरी और ताजी सब्जी का सर्वथा अभाव दिखा। विद्यार्थियों को शुद्ध पेयजल भी नसीब नहीं हो रहा है। गद्दे, चादर, कंबल फटी हालत में मिली। अभावों और बदइंतजामी के बीच विद्यार्थियों को नारकीय जीवन जीना पड़ रहा है। छात्रावास में शासन द्वारा निर्धारित किसी भी मापदंड का पालन नहीं किया जा रहा है। रत्नावली कौशल ने जब इस बदइंतजामी पर नाराजगी जताई तो छात्रावास के इंचार्ज ने महंगाई का रोना रोते हुए बेहतर सुविधा दे पाने में असमर्थता जताई। निरीक्षण पूर्ण करने के बाद सुश्री कौशल ने तुरंत जिला कार्यालय जाकर मुंगेली के कलेक्टर को पत्र सौंपा। पत्र में उन्होंने छात्रावास में पाई गई खामियों का जिक्र करते हुए व्यवस्था में सुधार का आग्रह कलेक्टर से किया। कलेक्टर ने उन्हें भरोसा दिलाया कि छात्रावास की व्यवस्था सुधारी जाएगी और दोषी पाए जाने वाले छात्रावास अधीक्षक तथा अन्य अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Show More

khabarbhoomi

खबरभूमि एक प्रादेशिक न्यूज़ पोर्टल हैं, जहां आपको मिलती हैं राजनैतिक, मनोरंजन, खेल -जगत, व्यापार , अंर्राष्ट्रीय, छत्तीसगढ़ , मध्याप्रदेश एवं अन्य राज्यो की विश्वशनीय एवं सबसे प्रथम खबर ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button