विदेश

फ्रांस में सभी युवाओं को फ्री में मिलेंगे कंडोम, राष्ट्रपति ने बताया- गर्भनिरोधक क्रांति

 पेरिस 

फ्रांस में युवाओं को फ्री में कंडोम उपलब्ध कराए जाएंगे। खुद फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन ने इसकी घोषणा की है। मैक्रॉन ने कहा है कि देश में अवांछित गर्भधारण को कम करने के वास्ते युवाओं को मुफ्त कंडोम उपलब्ध कराए जाएंगे। उन्होंने कहा, "यह गर्भनिरोधक के लिए एक छोटी सी क्रांति है।" मैक्रॉन के मुताबिक, 18-25 साल के युवाओं के लिए सभी मेडिकल पर फ्री में कंडोम उपलब्ध कराए जाएंगे। उन्होंने पोइटियर्स की एक बस्ती में स्वास्थ्य पर हो रही बहस के दौरान इसकी घोषणा की। रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, स्वास्थ्य अधिकारियों का अनुमान है कि फ्रांस में 2020 और 2021 में यौन संचारित रोग (एसटीडी) की दर में लगभग 30% की वृद्धि हुई है। 

बता दें कि युवाओं के लिए मुफ्त कंडोम उपलब्ध कराने का कदम ऐसे समय में आया है जब फ्रांस की मैक्रॉन सरकार ने इसी साल 25 वर्ष से कम उम्र की सभी महिलाओं के लिए फ्री बर्थ कंट्रोल (मुफ्त जन्म नियंत्रण) की पेशकश शुरू की थी। फ्रांस में 25 साल से कम उम्र की लड़कियों को सरकार की तरफ से फ्री बर्थ कंट्रोल (कॉन्ट्रासेप्टिव) मिल रहा है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि अनचाही प्रेग्नेंसी उनके लिए एक समस्या न बने। 

Related Articles

गार्जियन की रिपोर्ट के अनुसार, एड्स और अन्य यौन संचारित संक्रमणों के प्रसार से लड़ने के उद्देश्य से डॉक्टर या नर्स द्वारा निर्धारित किए जाने पर कंडोम की प्रतिपूर्ति पहले से ही राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्रणाली द्वारा की जाती है। राष्ट्रपति मैक्रॉन ने गुरुवार को कहा कि फार्मेसी या मेडिकल क्लिनिक में 1 जनवरी से 18-25 एज ग्रुप के लोग कंडोम फ्री ले सकेंगे। फ्रांसीसी सरकार के अधिकारियों का कहना है कि युवाओं में यौन संक्रमित रोग तेजी से बढ़ रहे हैं और महंगाई के चरम पर पहुंचने के चलते युवा गर्भनिरोधक जैसी जरूरी चीजों को वहन नहीं कर पा रहे हैं। इसके चलते देश में अनचाही प्रेग्नेंसी का समस्या बढ़ रही है। इन्हीं कारणों को ध्यान में रखते महिलाओं के लिए फ्री गर्भनिरोधक गोलियां देने की घोषणा के बाद अब युवाओं को फ्री में कंडोम दिए जाएंगे। 
 

KhabarBhoomi Desk-1

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button