सारंगढ़-बिलाईगढ़
कलेक्टर डॉ फरिहा आलम सिद्दीकी के निर्देशन में जिले में सामाजिक-आर्थिक सर्वे कार्य निरंतर प्रगति पर है। बरमकेला विकासखंड के ग्राम झिकिपाली व पुरैनपाली का 08 दिन मे 100 प्रतिशत सर्वे पूरा कर लिया गया है। कलेक्टर डॉ सिद्दीकी ने इस सर्वे दल के प्रगणक गोविंद राम पटेल व हेमंती भोई और सुपरवाइजर हेमंत देवांगन के मेहनत और लगन की सराहना की है। कलेक्टर ने जिले में कार्यरत सभी प्रगणकों एवम सुपरवाइजरों को सर्वे कार्य को निरंतर करते रहने और पूरा करने के निर्देश दिये हैं।
उन्होंने कहा है कि जनपद और नगर पंचायत, नगरपालिका में गठित टीम सर्वे कार्य का निरंतर निरीक्षण कर आवश्यक मार्गदर्शन और सहयोग प्रदान करे। राज्य सरकार ने सर्वे कार्य को 30 अप्रैल 2023 तक पूरा करने के लिए निर्धारित किया है। इस सर्वे रिपोर्ट से छत्तीसगढ़ शासन के विभिन्न योजनाओं को जरूरतमंदो तक पहुंचाने में मदद मिलेगी।