एयरपोर्ट के लिए आवश्यक भू-अर्जन समय सीमा में करें – कलेक्टर
रीवा
कलेक्ट्रेट के बाणसागर सभागार में आयोजित बैठक में कलेक्टर मनोज पुष्प ने एयरपोर्ट निर्माण के लिए भू-अर्जन की समीक्षा की। कलेक्टर ने कहा कि चोरहटा हवाई पट्टी का विस्तार करके इसे एयरपोर्ट का स्वरूप देने के लिए भारतीय विमान पतन प्राधिकरण को आवश्यक जमीन उपलब्ध करायी जा रही है। उनके द्वारा किये गये डिजिटल सर्वे के अनुसार चिन्हित जमीनों के भू-अर्जन प्रस्ताव तैयार करें। भू-अर्जन की कार्यवाही समय सीमा में पूरी करें जिससे एयरपोर्ट का निर्माण कार्य शुरू हो सके। भविष्य में एयरपोर्ट के विस्तार को ध्यान में रखते हुए भू-अर्जन के प्रस्ताव तैयार करें।
बैठक में भारतीय विमान पतन प्राधिकरण के प्रतिनिधि ने बताया कि एयरपोर्ट के केमार गांव के छोर पर नेशनल हाइवे के पास तक एयरपोर्ट की सीमा जा रही है। भविष्य में एयरपोर्ट का विस्तार हो सके तथा बड़े विमान सरलता से उतर सकें इसके लिए हाइवे अड्डे के आसपास के क्षेत्र में बड़े टावर लगाने तथा बहुमंजिला भवन बनाने की अनुमति न दी जाय। कलेक्टर ने कहा कि इस संबंध में स्पष्ट प्रतिवेदन प्रस्तुत करें। जिसके अनुसार समुचित कार्यवाही की जायेगी। बैठक में एसडीएम हुजूर अनुराग तिवारी ने भू-अर्जन के लिए तैयार किये गये प्रस्तावों की जानकारी दी। बैठक में सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।