गुंडरदेही
शिक्षा के क्षेत्र में शैक्षिक कार्य, साहित्यिक, सामाजिक गतिविधि, सांस्कृतिक, योग पर्यावरण संरक्षण में उत्कृष्ट कार्य के लिये फुलझर प्राथमिक शाला में पदस्थ शिक्षिका चित्रमाला राठी को शिक्षादूत सम्मान से नवाजा गया।
बालोद संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अलंकरण पुरस्कार कार्यक्रम में चित्रमाला राठी को शिक्षा दूत सम्मान कलेक्टर कुलदीप शर्मा ने प्रदान किया। शिक्षिका चित्रमाला राठी सदैव नए नवाचार एवं बेहतर कार्य के लिए प्रयत्नशील रहती है। उन्हे यह सम्मान प्राप्त होने पर शिक्षा विभाग के सभी अधिकारियों के साथ ही माहेश्वरी समाज ने भी उनकी इस उपलब्धि पर बधाई दी।
जिले के 15 शिक्षको को उत्कृष्ट कार्य के लिए, शिक्षादूत तथा 3 शिक्षको को ज्ञानदीप पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया। शिक्षक शिक्षिकाओ को प्रशस्ति पत्र तथा, प्रतीक चिन्ह, शाल, श्रीफल देकर सम्मानित किया गया। इसमें शिक्षा दूत शिक्षिका विकासखंड गुण्डरदेही के प्राथमिक शाला फुलझर में पदस्थ हैं।