भोपाल
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को उज्जैन में 5 जी सेवा शुरू करेंगे। सीएम चौहान महाकाल लोक क्षेत्र में आयोजित कार्यक्रम में इसका शुभारंभ करेंगे। रिलायंस समूह द्वारा भगवान महाकाल की नगरी उज्जैन से इसकी शुरुआत की जा रही है। इसके बाद राज्य के अन्य स्थानों पर इस सेवा का विस्तार होगा। इससे बेहतर कनेक्टिविटी के साथ उत्कृष्ट संचार सेवा आम लोगों और विभिन्न वर्गों को प्राप्त होंगी, जो विकास के विभिन्न क्षेत्रों में मददगार सिद्ध होंगी। इसके पहले मुख्यमंत्री चौहान इंदौर संभाग के बड़वानी ,धार, खरगोन, खंडवा, झाबुआ, अलीराजपुर और इंदौर जिलों में हितग्राहियों को स्वीकृति-पत्र वितरण करेंगे। मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान में पात्र पाए गए इन हितग्राहियों को अगले माह से योजना का लाभ मिलने लगेगा। मुख्यमंत्री चौहान खरगोन जिले में आयोजित कार्यक्रम में संभाग के 15 लाख हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र देने का काम शुरू करेंगे।