
चेन्नई, प्रेट्र। द्रमुक के पूर्व अध्यक्ष एवं तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत एम. करुणानिधि का स्मारक यहां कामराजर सालाई में मरीना तट पर स्थापित किया जाएगा। स्मारक पर 39 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने मंगलवार को इस आशय की घोषणा करते हुए कहा कि आधुनिक तमिलनाडु निर्माण के उनके प्रयास को मान्यता देने के लिए मरीना बीच पर 2.21 एकड़ भूमि पर यह स्मारक स्थापित किया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने विधानसभा में कहा- मरीना तट पर ‘कलाइग्नार स्मारक’ बनेगा
मुख्यमंत्री ने विधानसभा में कहा कि सात अगस्त 2018 को निधन होने के बाद जिस लोकप्रिय बीच पर उनका अंतिम संस्कार किया गया वहीं ‘कलाइग्नार स्मारक’ बनवाया जाएगा।
मुख्य विपक्षी पार्टी अन्नाद्रमुक ने किया स्वागत
पार्टी लाइन से अलग हटकर, यहां तक कि मुख्य विपक्षी पार्टी अन्नाद्रमुक के नेताओं ने सरकार की घोषणा का स्वागत किया। सामाजिक कल्याण, परिवहन, शिक्षा, शहरीकरण और बुनियादी ढांचे के विकास में द्रमुक के दिवंगत कद्दावर नेता के योगदान को याद करते हुए स्टालिन ने अपने पिता को आधुनिक तमिलनाडु का निर्माता बताया।
स्टालिन ने कहा- द्रमुक के दिवंगत कद्दावर नेता करुणानिधि ने तमिल समुदाय के लिए बहुत किया
उन्होंने कहा कि लगभग आधी सदी तक सुर्खियों में रहने के बाद सात अगस्त 2018 को उनका निधन हो गया। अपनी मौत से पहले उन्होंने तमिल समुदाय के लिए काफी कुछ किया।