भोपाल
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को ज्योतिबा फुले जयंती पर सीएम निवास पर आयोजित कार्यक्रम में संकुल समूह की महिलाओं के साथ संवाद किया। यह समूह महिला स्वसहायता समूहों को मिलाकर बना है जिसमें महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। स्व सहायता समूहों ने अलग-अलग जिलों के समूह को मिलाकर एक संकुल समूह गठित कर लिया है और इसके माध्यम से सरकार तक अपनी समस्याएं पहुंचाने का काम कर रहे हैं।
उधर संस्कृति विभाग ने प्रतिवर्ष 11 अप्रैल को महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती पूरे प्रदेश में मनाने का आदेश जारी किया है। इसी तारतम्य में जिलों में भी इससे संबंधित आयोजन हुए। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ज्योतिबा फुले के जन्म-दिवस को प्रतिवर्ष शासकीय स्तर पर समारोह पूर्वक मनाने की घोषणा की थी। बीजेपी संगठन ने भी प्रदेश भर में इस जयंती पर कार्यक्रम किए।