भोपाल
प्रदेश में आगामी सोमवार से शुरू होने वाले विधानसभा सत्र की तैयारियों को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सभी मंत्रियों और अधिकारियों की बैठक बुलाई है। वल्लभ भवन में होने वाली इस बैठक में नेता प्रतिपक्ष द्वारा सत्र के दौरान लाए जाने वाले अविश्वास प्रस्ताव के जवाब को लेकर भी चर्चा होगी। सीएम चौहान सभी मंत्रियों और अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव तथा सचिव स्तर के अफसरों के साथ शुक्रवार की शाम बैठक करेंगे। बैठक में मुख्य रूप से अविश्वास प्रस्ताव के दौरान कांग्रेस की ओर से लगाए जाने वाले आरोपों के मद्देनजर सरकार की ओर से हर आरोप के जवाब की तैयारियों को लेकर निर्देश दिए जाएंगे। इसके साथ ही अधिकारियों को विधानसभा से संबंधित सवालों के लंबित जवाब समय पर पहुंचाने के लिए भी कहा जा सकता है। सूत्रों ने बताया कि 19 दिसम्बर से शुरू होने वाले सत्र में जिन विभागों के विधेयक लाए जाने हैं, उन पर भी सीएम चर्चा कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश देेंंगे।
विधायक दल की बैठक भी संभावित
सोमवार से शुरू हो रहे विधानसभा सत्र के पहले भाजपा विधायक दल की बैठक भी होना तय मानी जा रही है। हालांकि अभी तक विधायक दल की बैठक की तारीख तय नहीं हुई है पर चूंकि कांग्रेस अविश्वास प्रस्ताव लाने के साथ सदन में हमलावर रहने की तैयारी में है और कांग्रेस विधायक दल की बैठक भी 18 दिसम्बर को प्रस्तावित है। इसलिए विधायक दल की बैठक में भाजपा विधायकों को कांग्रेस के आरोपों का जवाब देने के लिए तैयार रहने को कहा जाएगा।