नई दिल्ली। दक्षिण कोरिया, चीन और रूस के बीच तनाव बढ़ने के आसार हैं। खबर है कि चीन और रूस के लड़ाकू विमानों ने दक्षिण कोरिया की हवाई सीमा में प्रवेश किया है।
दक्षिण कोरिया की योनहाप समाचार एजेंसी ने ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ के हवाले से बताया कि दो चीनी और छह रूसी लड़ाकू विमानों ने बिना किसी नोटिस के दक्षिण कोरिया की हवाई सीमा में प्रवेश किया है। विस्तृत जानकारी का इंतजार है।