अमेरिका
चीन, मिडिल ईस्ट और यूक्रेन युद्ध के लिए अमेरिका क्या प्लान बना रहा है और उसके प्लान में क्या क्या है, इन तमाम चीजों को लेकर पेंटागन का सीक्रेट डॉक्यूमेंट्स लीक हो गया है। आशंका जताई जा रही है, कि इस लीक के पीछे रूसी जासूस हैं, जिन्होंने सीक्रेट दस्तावेजों का दूसरा बैच लीक कर दिया है। ये सीक्रेट दस्तावेज रूसी टेलीविजन्स और ऑनलाइन वेबसाइटों पर देखे जा सकते हैं।
कितने दस्तावेज किए गये हैं लीक?
आशंका जताई जा रही है, कि 100 से ज्यादा टॉप सीक्रेट दस्तावेज लीक किए गये हैं, जिसे अमेरिका के सीनियर खुफिया अधिकारी ने 'पांच आंख वाले देशों' के लिए बुरा सपना बताया है। आपको बता दें, कि अमेरिका, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और कनाजा के बीच खुफिया सूचनाओं का आदान प्रदान करने के लिए 'फाइव आई' का गठन किया गया है। चीन के टॉप सीक्रेट दस्तावेज़ यूक्रेन, चीन, आतंकवाद और मध्य पूर्व में अमेरिका की नीति से जुड़े हुए हैं।
डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, पेंटागन ने लीक की बात मान ली है। लेकिन पेंटागन ने कहा है, कि लीक दस्तावेजों के पहले बैच के साथ छेड़छाड़ की गई है, ताकि अमेरिका की ताकत को कमजोर करके दिखाया जा सके। डेनमार्क की इन्वेस्टिगेटिव वेबसाइट बेलिंगकैट के एक विश्लेषक एरिक टॉलर के मुताबिक, दस्तावेजों की पहली खेप मार्च की शुरुआत में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म डिस्कॉर्ड पर पोस्ट की गई थी। वहीं, शुक्रवार के दस्तावेज़ विवादास्पद संदेश बोर्ड 4Chan पर प्रकाशित किए गए थे, और बाद में ये ट्विटर पर वायरल हो गया। टॉप सीक्रेट दस्तावेज में क्या है?
डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, लीक हुए सीक्रेट दस्तावेज में अमेरिकी हथियारों के चार्ट की तस्वीरें शामिल हैं, जो यूक्रेन में भेजे जाने वाले हैं। इसके साथ ही अमेरिकी सेना और बटालियन्स को लेकर भी जानकारियां हैं। पेंटागन के अधिकारियों ने कहा, कि दस्तावेज़ असली हैं, लेकिन ऐसा लगता है, कि उन्हें बदल दिया गया है। शुक्रवार को लीक हुए दस्तावेजों में से एक दस्तावेज में यूक्रेनी शहर बखमुत में युद्ध की स्थिति दिखाने वाला एक नक्शा था, जो छह महीने से भयंकर लड़ाई का केंद्र रहा है।