मुख्यमंत्री चौहान ने सागर में दिये थे निर्देश
परिवार को 10 हजार रूपये की आर्थिक सहायता भी मिली
भोपाल
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर सागर जिले के सहजपुर निवासी एक वर्षीय बालक नरेश का मुख्यमंत्री बाल हृदय योजना में निःशुक्ल उपचार होगा। गत 14 मई को मुख्यमंत्री चौहान को सागर प्रवास के दौरान बालक के माता-पिता से उसके हृदय में छेद होने की जानकारी मिली थी।
मुख्यमंत्री द्वारा सागर जिला प्रशासन को बालक नरेश का तत्काल उपचार कराये जाने के निर्देश पर परिवार को पूर्व से चिन्हित रेडकास सिद्धांता हॉस्पिटल भोपाल में आर.बी.एस.के. चिकित्सक के साथ विशेष वाहन से भेजा गया। यहाँ जाँच के बाद चिकित्सकों ने बालक नरेश की सर्जरी की जाने का निर्णय लिया है। सर्जरी सहित उपचार का पूर्ण व्यय मुख्यमंत्री बाल हृदय योजना से होगा। जिला प्रशासन सागर द्वारा परिवार की आर्थिक स्थिति को देखते हुए सागर रेडकास सोयासटी से 10 हजार रूपये की सहायता राशि भी प्रदान की गई है।