रायपुर
छत्तीसगढ़ के जाने-माने साहित्यकार और वरिष्ठ पत्रकार श्री गिरीश पंकज ने स्व. कुलदीप निगम के नाम से भी बाल वीरता पुरस्कार शुरू किए जाने की अपील की है। श्री गिरीश पंकज ने प्रेस क्लब रायपुर के पूर्व वरिष्ठ उपाध्यक्ष , छत्तीसगढ़ राज्य बाल कल्याण परिषद के संस्थापक सदस्य एवं प्रथम महासचिव और पत्रकार स्व. कुलदीप निगम की 20 पुण्यतिथि पर 16 दिसंबर को उनके सम्मान में आयोजित एक श्रद्धाजंलि सभा में अपने संबोधन में यह बात रखी।
श्री गिरीश पंकज ने स्व. निगम के द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर छत्तीसगढ़ के बच्चों को वीरता पुरस्कार दिलवाने में उनके अथक प्रयासों की चर्चा करते हुए उनके बहुआयामी व्यक्तित्व को एक स्वरचित कविता के माध्यम से चित्रित किया। साथ ही उन्होंने स्व. कुलदीप निगम के नाम से एक बाल वीरता पुरस्कार शुरू किए जाने के लिए शासन के समक्ष प्रस्ताव भेजने हेतु पत्रकार साथियों से सहयोग की अपील की। इस अपील पर वहां मौजूद सभी पत्रकार साथियों ने सहमति व्यक्त की।