रायपुर
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने सुविख्यात समाज-सेवी और छत्तीसगढ़ के महान दानवीर दाऊ कल्याण सिंह की 04 अप्रैल को जयंती पर उन्हें नमन किया है। श्री बघेल ने कहा है कि दाऊ कल्याण सिंह अपनी दानशीलता के लिए प्रसिद्ध हैं। वे दीन-दुखियों की सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहते थे।
उन्होंने रायपुर स्थित डी.के. अस्पताल के अलावा विभिन्न अस्पताल, पुस्तकालय, कॉलेज, जलाशय जैसे कई जनहितैषी कामों के लिए मुक्त हाथों से सैकड़ों एकड़ जमीनें दान कर दी। इससे समाज के हर वर्ग को आसानी से शिक्षा और चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने में मदद मिली। श्री बघेल ने कहा कि दाऊ कल्याण सिंह के पुण्यकर्म हमेशा उनकी याद दिलाते रहेंगे। उनका नाम छत्तीसगढ़ के दानवीरों में हमेशा आदर के साथ लिया जाता रहेगा।