भोपाल
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने श्यामला स्थित उद्यान में बरगद, आम और जामुन के पौधे लगाए। पूर्व मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस पौध-रोपण में सम्मिलित हुईं। मुख्यमंत्री चौहान के साथ बाजीराव साल्वे ने अपने जन्म-दिवस पर परिवार सहित पौध-रोपण किया। श्रीमती विमल साल्वे, गौतम साल्वे, श्रीमती पूनम साल्वे और कुमारी शौर्या साल्वे साथ थी। मुख्यमंत्री चौहान के साथ श्रीमंत राजमाता विजया राजे सिंधिया फाउंडेशन के संस्थापक दिलीप यादव ने पौधे लगाए। महिला सुरक्षा और पर्यावरण के क्षेत्र में कार्य कर रही सुआशी चौहान भी पौध रोपण में शामिल हुईं।