छत्तीसगढ़दुर्गबस्तररायपुर

CG Weather : चक्रवाती तूफान ‘गुलाब’ का छत्तीसगढ़ में होगा असर, राजधानी समेत ये जिले भी होंगे प्रभावित, 2 ट्रेनें हुई रद्द

रायपुर। भारतीय मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि गुलाब चक्रवाती तूफान रविवार शाम को उत्तरी आंध्र प्रदेश और दक्षिण ओडिशा के तटीय इलाकों में टकराने की संभावना है। इसी के मद्देनजर रायपुर मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने बताया कि तूफान के टकराने से बस्तर संभाग में तेज हवा और वर्षा दोनों का असर शुरू हो जाएगा।

आगे उन्होंने बताया 27 सितंबर की सुबह गुलाब चक्रवात के कमजोर होकर बस्तर जिले में प्रवेश करने की संभावना बन रही है। रात तक बीजापुर जिले के पार विदर्भ की ओर चला जाएगा। इसके प्रभाव से 40 किमी प्रति घंटे तक की तेज हवा चल सकती है।

प्रदेश के इन जिले में भारी बारिश की संभावना

छत्तीसगढ़ के बीजापुर, दंतेवाड़ा और बस्तर में भारी बारिश की संभावना है। कोण्डागांव और कांकेर में भी भारी बरसात होगी। मौसम विभाग ने राज्य एवं आपदा प्रबंधन विभाग को तूफान और उसके अनुमानित प्रभाव की जानकारी दे दी है। स्थानीय प्रशासन भी स्थिति से निपटने की तैयारियों में लगा है।

चक्रवात के बाद रायपुर और दुर्ग संभाग के जिले भी होगें प्रभावित

गुलाब चक्रवात के बाद के हालात से रायपुर और दुर्ग संभाग भी प्रभावित होंगे। बताया जा रहा है, 27 सितम्बर को बालोद, धमतरी और गरियाबंद में भारी बरसात हो सकती है। रायपुर और दुर्ग संभाग के दूसरे जिलों में मध्यम से भारी वर्षा की संभावना है।

गुलाब चक्रवात की वजह से यह ट्रेनें हुई रद्द

26 सितम्बर को विशाखापटनम एवम कोरबा से चलने वाली 08518 /08517 विशाखापटनम – कोरबा – विशाखापटनम स्पेशल ट्रेन रद्द कर दी गई।
26 सितम्बर को विशाखापटनम एवम रायपुर से चलने वाली 08927 /08928 विशाखापटनम – रायपुर – विशाखापटनम स्पेशल ट्रेन को भी रद्द कर दिया गया है।

इस ट्रैन की बदली रूट

26 सितम्बर को पुरी से चलने वाली 08401 पुरी – ओखा स्पेशल ट्रेन को रास्ता बदलकर खुर्दा रोड, अंगुल, संबलपुर, टिटलागढ़, लखोली, बल्लारशाह होकर रवाना किया गया।

Show More

khabarbhoomi

खबरभूमि एक प्रादेशिक न्यूज़ पोर्टल हैं, जहां आपको मिलती हैं राजनैतिक, मनोरंजन, खेल -जगत, व्यापार , अंर्राष्ट्रीय, छत्तीसगढ़ , मध्याप्रदेश एवं अन्य राज्यो की विश्वशनीय एवं सबसे प्रथम खबर ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button