छत्तीसगढ़

CG माध्यमिक शिक्षा मंडल ने जारी किया 10वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षा के टाइम टेबल, मार्च से शुरू होने जा रहे एग्जाम, यहां देखें टाइम टेबल

रायपुर
 छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा साल 2022-23 के टाइम टेबल आ गए हैं। छत्तीसगढ़ में 1 मार्च से 12वीं और 2 मार्च से दसवीं की बोर्ड परीक्षा होगी। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने टाइम टेबल जारी किया है। परीक्षा का समय सुबह 9 से दोपहर 12:15 बजे तक रहेगा। कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 1 मार्च 2022 से शुरू होने जा रही है। यह 31 मार्च 2023 तक चलेंगी। वहीं कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं 2 मार्च 2023 से 24 मार्च 2023 तक होगी। बता दें दसवीं बोर्ड परीक्षा में 3,40,000 और बारहवीं बोर्ड परीक्षा में 3,30,000 परीक्षार्थी शामिल होंग। टाइम टेबल को विस्तार से जानने के लिए मंडल के वेबसाइट www.cgbse.nic.in पर देख सकते हैं।

 जारी टाइम टेबल के हिसाब से 10वीं बोर्ड की परीक्षा 2 मार्च 2023 से 24 मार्च 2023 तक आयोजित की जा रही है। विभाग द्वारा जारी परीक्षा की समय सारणी जारी कर दी गई है। कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 1 मार्च 2023 से शुरू होने जा रही है। जोकि 31 मार्च 2023 तक चलेंगी। गौरतलब है कि इससे पहले विभाग ने प्रैक्टिकल एग्जाम की तारीखों का ऐलान कर चुकी है। छात्र कई दिनों से परीक्षा की तारीखों का इंतजार कर रहे थे। आज विभाग टाइम टेबल जारी कर दिया है।

12वीं बोर्ड परीक्षा का टाइम टेबल
टाइम टेबल की बात करें तो 1 मार्च को हिंदी, 3 मार्च को इंग्लिश, 6 मार्च को इतिहास,11 मार्च भूगोल, 14 मार्च को राजनिति विज्ञान,16 मार्च समाज शास्त्र, 21 मार्च मनोविज्ञान, 25 मार्च गणित, 27 मार्च को जीव विज्ञान, 28 मार्च रिटेल मार्केटिंग मैनेजमेंट, 29 मार्च संस्कृत और 31 मार्च को विशेष भाषा की परीक्षा होगी है.

10वीं बोर्ड परीक्षा का टाइम टेबल

माध्यमिक शिक्षा मण्डल ने आज ही 10वीं के टाइम टेबल को भी जारी कर दिया है. इसके अनुसार 10वीं की परीक्षा 2 मार्च से शुरू होगी. सबसे पहले हिंदी का पेपर 2 मार्च को होगी. इसके बाद 4 मार्च को इंग्लिश, 10 मार्च को गणित, 13 मार्च को विज्ञान, 15 मार्च को व्यवसायिक पाठ्यक्रम है. 17 मार्च को सामाजिक विज्ञान, 21 मार्च को संस्कृत और 24 मार्च को केवल दृष्टिहीन छात्रों के लिए संगीत की परीक्षा होगी.

टाइम टेबल कैसे डाउनलोड करें?

  • -सीजीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट (CGBSE official website) "www.cgbse.nic.in" पर जाएं.
  • -होमपेज पर मुख्य परीक्षा वर्ष 2023 टाइम टेबल पर क्लिक करें.
  • -यहां आप 2023 के लिए सीजी बोर्ड की 10वीं-12वीं टाइम टेबल देखेंगे.
  • -बता दें कि आपको टाइम टेबल पीडीएफ फॉर्म में दिखाई देगा. जिसे आप डाउनलोड कर सकते हैं.
  • -भविष्य में इस्तेमाल के लिए आप इसका प्रिंट आउट ले सकते हैं.
  • -इस तरह आपका 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा का टाइम टेबल डाउनलोड (How to download 10th and 12th board exam time table) हो जाएगा.
  • बता दें कि परीक्षा साढ़े तीन घंटे तक चलेगी. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे टाइम टेबल का प्रिंट आउट ले लें क्योंकि परीक्षा हॉल में उम्मीदवारों के पास अपना एडमिट कार्ड और अन्य आवश्यक दस्तावेज ले जाना जरूरी है.
KhabarBhoomi Desk-1

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button