डिंडौरी
जिले के समनापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत के किकरझर घाट में शुक्रवार की दोपहर नर्मदा परिक्रमावासियों की बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में चार श्रद्धालुओं को चोट आई हैं, जिन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र समनापुर में भर्ती कराया गया है।
घाट से नीचे पलटी बस
बस से श्रद्धालु अमरकंटक से वापस समनापुर बिछिया होते हुए मंडला जिले के महाराजपुर जा रहे थे। दोपहर लगभग 2 बजे के आसपास किकरझर घाट में सामने से आ रहे ट्रक चालक की लापरवाही के चलते बस अनियंत्रित होकर घाट से नीचे पलट गई।
हादसे में ये घायल
हादसे में चतुरा बेन 63 वर्ष, रंजन बेन 76 वर्ष, बिमजी बेन 77 वर्ष, अनिला बेन 59 वर्ष को चोट आई है। परिक्रमावासी गुजरात के मोरबी राजकोट के निवासी हैं, जो नर्मदा परिक्रमा पर निकले हुए हैं। बस में लगभग 35 परिक्रमासी सवार थे। समनापुर पंचायत द्वारा परिक्रमवासियों के रुकने की व्यवस्था की गई है। बताया गया कि शुक्रवार की रात परिक्रमा वासी यहीं रुकेंगे।
रीवा में बस पलटी, 5 घायल
रीवा जिले के त्योंथर में जौनपुर से नागपुर जा रही बस शुक्रवार को गढ़ थाना क्षेत्र के कटरा में पलट गई। हादसा दोपहर 12:30 बजे जिला मुख्यालय से 70 किमी दूर हुआ। दुर्घटना में पांच यात्री घायल हुए, जिन्हें प्राथमिक उप स्वास्थ्य केंद्र त्योंथर में भर्ती कराया गया। हादसे के कारण सड़क पर जाम लग गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बस को हटाकर जाम खुलवाया। डिवाइडर पर चढ़ने के कारण बस पलटी। बस में 30 लोग सवार थे। घायलों की स्थिति स्थिर बताई गई है।