लखनऊ |
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर बुधवार सुबह सड़क हादसे में छह लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। हादसा समय हुआ जब एक बस ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए। यात्रियों के बीच चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोगों ने राहत व बचाव शुरू किया। मामले की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर दुख व्यक्त किया है और अधिकारियों को घायलों का उचित इलाज सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।
पुलिस मामले की जांच कर हादसे के तह तक जाने का प्रयास कर रही है।
22 लोग घायल हैं। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल 9 लोगों को शिकोहाबाद के अस्पताल भेजे गए हैं। बाकी अन्य को सैफई भेजा गया है। ये हादसा शिकोहाबाद के नगला खंगार के 61 माइल स्टोल के पास आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर हुआ है।
घायलों की सूची
बबलू सन ऑफ बिंदादीन निवासी परसाखेड़ा जाना मोराबा जिला उन्नाव
बालक सन ऑफ श्री पाल निवासी उपरोक्त
संतोष सन ऑफ श्री पाल निवासी उपरोक्त
रामप्रसाद सन ऑफ शिव कुमार निवासी उपरोक्त
संतोष सन ऑफ नन्हे निवासी उपरोक्त
सुरजीत सन ऑफ राम चरण निवासी राजापुर कर्वी चित्रकूट
ज्योति वाइफ ऑफ अजय पाल निवासी किदवई नगर कानपुर
अजय सन ऑफ मोहन लाल निवासी उपरोक्त
कु रे सभा पुत्री मटरू निवासी कटवा थाना खागा जिला फतेहपुर
कुमारी रोशनी पुत्री मटरू निवासी उपरोक्त
चंदा देवी वाइफ ऑफ राम चरण निवासी उपरोक्त
रामशरण सन ऑफ राजाराम निवासी उपरोक्त
सुनील सन ऑफ गंगा दिन निवासी कोसंबी थाना असोथर जिला फतेहपुर
कुमारी अनन्या डॉटर ऑफ सुनील निवासी उपरोक्त
रामप्रवेश सन ऑफ राम प्रसाद निवासी इलाकुटबाथाना महाराजगंज जिला रायबरेली
नीलम वाइफ ऑफ बहादुर निवासी मोहनगंज थाना किदवई रायबरेली
सोनू सन ऑफ सूरज लाल निवासी परसाखेड़ा थाना मौरावां उन्नाव
राकेश सन ऑफ परमेश्वर निवासी उपरोक्त
राहुल सन ऑफ सूरज लाल निवासी उपरोक्त
किरण वाइफ ऑफ पंकज निवासी उपरोक्त
गणेश सन ऑफ जगन्नाथ निवासी बाज खेड़ा थाना मौरावा उन्नाव
दीपू सन ऑफ राधेलाल निवासी शिवराज खेड़ा थाना मौरावा जिला उन्नाव