देश

पंजाब में चली गोलियां, ASI के बेटे पर की अंधाधुंध फायरिंग

नई दिल्ली
यहां के बबलू स्वीट्स शॉप रईया में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब गोलियां लगने से एक ए.एस.आई का बेटा गंभीर  घायल हो गया। घायल आकाशदीप सिंह पुत्र ए.एस.आई. जालंधर दलजीत सिंह निवासी निक्का रईया ने बताया कि वह मोटरसाइकिल पर जा रहा था कि गुरजंट सिंह हसनपुर, मनप्रीत सिंह पड्डा, विक्की, अजय, राजा निवासी डुबगढ़ रईया, गोपा बुटारी व अन्य अज्ञात युवकों ने घर आकर मेरे पर गोलियों के कई फायर किए जिससे 2 गोलियां एक जांघ और एक गोली बाई टांग पर लगी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

परिवार और दोस्त उसे बाबा बकाला के सिविल अस्पताल ले गए परंतु उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे गुरु नानक अस्पताल अमृतसर रैफर कर दिया गया।  इस दौरान डी.एस.पी. हरिकृष्ण सिंह बाबा बकाला साहिब सिविल अस्पताल बाबा बकाला साहिब पहुंचे और घायलों का हालचाल जाना। उन्होंने कहा कि इस मामले की पूरी जांच की जाएगी और आरोपियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। 

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button