
वाशिंगटन (एजेंसियां)। देश और दुनिया में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। कई देशों में सामने आ रहे डेल्टा वैरिएंट के मामलों ने चिंता को बढ़ाने का काम किया है। आपको बता दें कि पिछले सप्ताह ही विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इस बात की पुष्टि की थी कि दुनिया के 132 देशों में डेल्टा वैरिएंट के मामले सामने आ चुके हैं और विश्व के 29 देश ऑक्सीजन की किल्लत झेल रहे हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन लगातार इसको लेकर दुनिया के देशों को आगाह कर रहा है। आइये डालते हैं विश्व में कोरोना मामलों की स्थिति पर एक नजर :-
आईएएनएस के मुताबिक ब्रिटेन में 17 मार्च के बाद से एक दिन में सबसे अधिक कोरोना से मौतें दर्ज की गई हैं। सरकार के मुताबिक बीते 24 घंटों के दौरान यहां 138 मौत हुई हैं, जिसके बाद यहां पर मौतों का आंकड़ा 129881 हो गया है। देश में कोरोना के नए मामले 21691 दर्ज किए गए हैं। इसके बाद यहां पर कोरोना के कुल मामले 5,923,820 हो गए हैं।
दक्षिण कोरिया में बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना के 1725 नए मामले सामने आए हैं। पिछले दिन की तुलना में ताजा मामलों में करीब 1200 मामलों की तेजी आई है। देश में अब कोरोना के कुल मामलों की संख्या 203926 हो गई है। सिओल और गियांगी प्रांत से सबसे अधिक मामले सामने आ रहे हैं।
नेपाल में डेल्टा वैरिएंट के चलते जो मामले बढ़ रहे हैं उसकी वजह से दिक्कतें बढ़ गई हैं। इसको देखते हुए सुकराराज ट्रॉपिकल एंड इंफेक्शियस डिजीज अस्पताल में अस्थायी व्यवस्था की गई है जहां पर मरीजों को रखा जा सकता है। यहां पर मरीजों के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर की भी व्यवस्था की गई है।
रायटर के मुताबिक थाईलैंड में बीते 24 घंटों के दौरान 20200 नए मामले सामने आए हैं और 188 मरीजों की मौत भी हुई है। यहां पर कोरोना के कुल मामले अब बढ़कर 672385 हो गए हैं।
जापान की राजधानी टोक्यो में 3709 नए मामले सामने आए हैं। आपको बता दें कि यहां पर ओलंपिक गेम्स चल रहे हैं। लगातार पांचवें दिन 3 हजार से अधिक मामले सामने आने के बाद सरकार की चिंता बढ़ गई है।
तुर्की में बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना के 24832 नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद यहां पर इसके कुल मामले बढ़कर 5795665 हो गए हैं। इस दौरान देश में 126 मरीजों की मौत भी हुई है।
अमेरिका कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए बाहर से आने वाले माइग्रेंट्स को भी कोरोना वैक्सीन की खुराक देने पर विचार कर रहा है। यहां पर न्यूयॉर्क में रेस्तरां, जिम और दूसरे व्यापारिक संस्थानों में जाने वालों को पहले कोरोना वैक्सीन लगी है इसका सर्टिफिकेट दिखाना होगा। पूरे अमेरिका में अब तक 347,377,149 वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी हैं।
इजरायल में बीते 24 घंटों के दौरान 3460 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद यहां पर कुल मामले बढ़कर 882391 हो गए हैं। इस दौरान देश में 9 मरीजों की मौत भी हुई है।
मैक्सिको में बीते 24 घंटों के दौरान 18911 नए मामले सामने आए हैं और 657 मरीजों की मौत हुई है। यहां पर कोरोना के कुल मामले 2880409 हैं जबकि कुल मौतों की संख्या 241936 है।
एएनआई ने बताया कि ब्राजील में बीते 24 घंटों के दौरान 32316 नए मामले सामने आए हैं और 1209 मौतें हुई हैं। इसके बाद यहां पर कोरोना के कुल मामले बढ़कर जहां 19985817 हो गए हैं वहीं मौतों का आंकड़ा 558432 पर पहुंच गया है। आपको बता दें कि अमेरिका के बाद ब्राजील में ही सबसे अधिक कोरोना से मौतें हुई हैं।
एएनआई के मुताबिक दक्षिण कोरिया में डेल्टा वैरिएंट के मामले सामने आने के बाद सरकार की चिंता बढ़ गई है। यहां पर बीते 24 घंटों के दौरान 1700 से अधिक मामले सामने आए हैं। यहां वैक्सीन के लिए योग्य लोगों की करीब 39 फीसद आबादी को इसकी खुराक दी जा चुकी है।
रायटर के मुताबिक आस्ट्रेलिया में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। यहां पर मंगलवार को इसकी वजह से एक सबसे कम उम्र के व्यक्ति की मौत हुई है। इसकी उम्र 20 वर्ष बताई गई है। ये मौत न्यूसाउथ वेल्स में हुई है। यहां पर कोरोना के मामले 16 माह में सर्वाधिक सामने आए हैं। जानकारी के मुताबिक यहां पर बीते 24 घंटों के दौरान 233 नए मामले सामने आए हैं। सिडनी में बढ़ते मामलों की वजह से लॉकडाउन लगा हुआ है जो छठे सप्ताह में प्रवेश कर चुका है। यहां पर वैक्सीन के योग्य करीब 20 फीसद लोगों को इसकी खुराक दी जा चुकी है।
रायटर ने बताया है कि जापान में सरकार विवादित नई कोरोना पॉलिसी को वापस लेने पर विचार कर रही है। इस पॉलिसी के तहत कम गंभीर वाले मामलों वाले रोगियों को भी अस्पताल में ही आइसोलेट होने का निर्देश दिया गया था। अब सरकार ने इस पर विवाद होने के बाद इसको वापस लेने का संकेत दे दिया है। सरकार इस बारे में फैसला ले सकती है कि ऐसे मरीजों को घर पर ही आइसोलेट रहने दिया जाए।
चीन के राज वाले मकाऊ में कोरोना के चार मामले सामने आने के बाद यहां के 6 लाख लोगों की टेस्टिंग कराने की शुरुआत की जा चुकी है।
लेबनान में मंगलवार को 1240 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद यहां पर इसके कुल मामले 564364 हो गए हैं। यहां पर इस वायरस की वजह से अब तक 7917 मरीजों की मौत हो चुकी है।
भारत की बात करें तो एएनआई के मुताबिक यहां पर सोमवार के मुकाबले मंगलवार को कोरोना संक्रमण के मामलों में करीब 12 हजार से अधिक की तेजी आई है। वहीं मौतें भी बढ़ी हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुतबिक देश में बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के कुल 42625 नए मामले सामने आए हैं जबकि 562 मौतें हुई हैं। आईएएनएस के मुताबिक तमिलनाडु ने कोरोना वैक्सीन की 79 लाख खुराक मिलने की पुष्टि की है। सरकार का कहना है कि इसमें से 17 लाख खुराक प्राइवेट सेक्टर को दी जाएंगी और बाकी सरकार इस्तेमाल में लाएगी।