Top Newsविदेश

BJP संसदीय दल की बैठक में बोले पीएम मोदी- विपक्ष के कृत्यों से संसद अपमानित, बताया- आखिर कैसे जुलाई रहा खुशियों भरा

नई दिल्ली, एएनआइ। संसद के मानसून सत्र को शुरू हुए कई दिन बीत गए, लेकिन दोनों ही सदनों एक भी दिन ऐसा नहीं गया, जब हंगामा ना मचा हो। मानसून सत्र में लगातार हंगामा चल रहा है। पेगासस जासूसी कांड, कृषि कानूनों को लेकर विपक्ष हमलावर है। विपक्ष का आरोप है कि सरकार सदन को अपने तरीके से चलाना चाहती है। विपक्ष सरकार को घेरने के लिए इन मुद्दों पर खुलकर चर्चा चाहता है। इस बीच भाजपा संसदीय दल की बैठक हुई, जिसमें पीएम नरेंद्र मोदी ने भी हिस्सा लिया। उनके साथ गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के अन्य बड़े नेताओं की भी भागीदारी रही। बैठक में पीएम मोदी ने विपक्ष पर संसद को अपमानित करने का आरोप लगाया।

भाजपा संसदीय दल की बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री वी मुरलीधरन ने पीएम द्वारा बैठक में कही गई बातों के बारे में बताया गया। मुरलीधरन ने बताया कि पीएम ने अपनी वाणी को खुशखबरी के साथ शुरू किया, जो हमें जुलाई में मिली। उनके मुताबिक, ‘हमारे पास 1.16 लाख करोड़ रुपये का जीएसटी संग्रह रहा। टोक्यो ओलिंपिक की खबरें, चाहे पीवी सिंधु द्वारा कांस्य पदक हो या हॉकी टीमों की उपलब्धियां, यह सब जुलाई में आई हैं।’

इसके बाद पीएम ने कहा, ‘दोनों सदनों में विपक्ष के कृत्यों से संसद का अपमान किया जा रहा है। जिस व्यक्ति ने कागज को छीन लिया और उसे फाड़ दिया, उसे अपने कृत्यों का पश्चाताप नहीं है। विधेयकों के पारित होने के संबंध में एक वरिष्ठ सांसद द्वारा की गई टिप्पणी अपमानजनक है।’

Related Articles

पीएम ने यह भी कहा कि हम लोगों के प्रति प्रतिबद्धता को पूरा करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। पीएम ने ई-रूपी के बारे में बात की। कहा कि इसका लोगों को लाभ होगा। कई योजनाओं का उपयोग कभी-कभी किसी अन्य उद्देश्य के लिए किया जाता है लेकिन ई-रूपी इसका समाधान करेगा।

इसके अलावा भाजपा संसदीय दल की बैठक के बाद संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने बताया कि कल एक ट्वीट जो टीएमसी (सांसद डेरेक ओ ब्रायन) द्वारा पोस्ट किया गया था, उसपर पीएम ने दुख जताया। पीएम ने कहा कि यह उन लोगों का अपमान है जिन्होंने सांसद चुने। पीएम बोले, ‘पापड़ी चाट बनाना’ एक अपमानजनक टिप्पणी थी। कागज फाड़ना, फेंकना और माफी न मांगना अहंकार है।’

वहीं, जोशी ने बताया कि भाजपा संसदीय दल ने मेडिकल और डेंटल कॉलेजों में ओबीसी कोटा को सरकार की मंजूरी के फैसले का स्वागत किया है।

Show More

khabarbhoomi

खबरभूमि एक प्रादेशिक न्यूज़ पोर्टल हैं, जहां आपको मिलती हैं राजनैतिक, मनोरंजन, खेल -जगत, व्यापार , अंर्राष्ट्रीय, छत्तीसगढ़ , मध्याप्रदेश एवं अन्य राज्यो की विश्वशनीय एवं सबसे प्रथम खबर ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button