नई दिल्ली
पश्चिम बंगाल के पूर्व बर्धमान जिले में शनिवार शाम बिजनेसमैन व भाजपा नेता राजू झा की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने बताया कि दुर्गापुर के व्यवसायी राजू झा कोलकाता जा रहे थे। इसी दौरान शक्तिगढ़ थाना क्षेत्र के अमरा में एक मिठाई की दुकान के बाहर उन पर हमला किया गया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि झा जब दुकान के बाहर अपनी कार में इंतजार कर रहे थे, तभी एक कार में 2 व्यक्ति वहां पहुंचे। उन्होंने कहा कि एक आरोपी ने रॉड से उनकी कार का शीशा तोड़ दिया, जबकि दूसरे ने उन पर गोली चलानी शुरू कर दी।
पुलिस ऑफिसर ने कहा कि झा की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और उनके साथ मौजूद दो अन्य लोग घायल हो गए। वारदात को अंजाम देने के तुरंत बाद आरोपी फरार हो गए। अधिकारी ने बताया कि घायलों का अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। होटल व्यवसाय से जुड़े झा पिछले विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गए थे। उन्हें कोयला तस्करी मामले में गिरफ्तार भी किया गया था। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने घटना स्थल का जायजा लिया। पुलिस ने बताया कि जांच शुरू कर दी गई है।
हर एक एंगल से हो रही जांच: पुलिस अधिकारी
पूर्व बर्धमान जिले के एसपी कमानशीष सेन ने कहा कि यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना है और इसकी जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि जांच के एक कमेटी का गठन हुआ है। इस मामले में हर एक एंगल से जांच होगी। दूसरी ओर, एनआईए ने पिछले साल जुलाई में पश्चिम बंगाल में भारी मात्रा में विस्फोटक जब्त करने के सिलसिले में 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। एनआईए के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों में से एक राज्य शिक्षा विभाग के मुख्यालय विकास भवन में 'डाटा एंट्री ऑपरेटर' के रूप में काम कर रहा था और उसे कोलकाता के पास राजारहाट से गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि दूसरे व्यक्ति को पश्चिम बर्धमान जिले के रानीगंज से गिरफ्तार किया गया। राजारहाट से गिरफ्तार किए गए आरोपी के पिता का विस्फोटक का लाइसेंसी कारोबार है। उन्होंने कहा कि वह वहां से विस्फोटक चुराता था और उनकी बाहर आपूर्ति करता था।