श्रीनगर
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के जम्मू कश्मीर इकाई के महासचिव अशोक कौल ने कहा कि पार्टी राज्य में चुनाव लड़ने के लिए पूरी तरह तैयार है।
कौल ने मध्य कश्मीर के बडगाम जिले में भाजपा के 44वें स्थापना दिवस समारोह के दौरान मीडियाकर्मियों से कहा कि जब भी भारत का चुनाव आयोग तारीख की घोषणा करेगा, भाजपा जम्मू कश्मीर में चुनाव लड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार है।
जम्मू-कश्मीर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के कार्यकर्ताओं को द रेजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) की ओर से हाल ही में दी गई कथित धमकियों के बारे में कौल ने कहा कि इस तरह की धमकियां अक्सर आती हैं। उन्होंने कहा, “यह उनका काम है और वे इसे करते रहेंगे। हम किसी से डरते नहीं हैं… टीआरएफ को अपनी धमकियां जारी रखने दें।” भाजपा नेता ने कहा कि आज कश्मीर घाटी में करीब तीन सौ जगहों पर भाजपा का स्थापना दिवस मनाया गया।