वैढ़न
भारतीय जनता पार्टी ने गुरूवार को अपना स्थापना दिवस मनाया। इस दौरान विविध कार्यक्रमों को आयोजन किया गया। भाजपा ने इस वर्ष अपने स्थापना दिवस को बूथ स्तर तक मे जाकर मनाया। पार्टी ने इसके लिये प्रत्येक बूथ पर अपने कार्यकर्ताओं को विस्तारक बनाकर भेजा था। राष्ट्रीय स्तर से लेकर बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं ने विस्तारक की भूमिका मे स्थापना दिवस को ऐतिहासिक बनाने मे कोई कोर कसर नहीं छोड़ी। इस दौरान जिलाध्यक्ष रामसुमिरन गुप्ता ने भाजपा की वरिष्ठ नेत्री व समाजसेवी शमां भारती को शॉल व श्रीफल देकर सम्मानित किया।
पार्टी के समस्त मोर्चा, प्रकोष्ठ एवं प्रकल्पों ने हर स्तर पर स्थापना दिवस को सांगठनिक उत्सव की भांति मनाया। सिंगरौली जिले के कुल 985 बूथों पर पार्टी के विस्तारक एक दिवस पूर्व ही पहुंचे तथा विस्तारक अभियान 2.0 के बचे शेष कार्यों को पूर्ण किया तथा स्थापना दिवस के कार्यक्रम को सफल बनाया। इसदौरान भाजपा नेत्री शमां भारती ने कहा कि आज भाजपा के हर कार्यकर्ता की मेहनत का नतीजा है कि भाजपा की सरकार देश व प्रदेश में हैं। प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी बनी है, इसके लिए पार्टी के हर कार्यकर्ता को बधाई।