मध्यप्रदेश

स्कूटर सवार भाई-बहन को बाइकरों ने टक्कर मारकर गिराया, फिर लड़की का हाथ पकड़कर साथ चलने को बोले

इंदौर।

बायपास पर बाइक सवारों ने स्कूटर सवार भाई-बहन को शनिवार दोपहर पीट-पीट कर घायल कर दिया। आरोपित युवती के साथ अश्लील हरकत कर रहे थे। पुलिस सूचना के एक घंटे बाद मौके पर पहुंची। इस बीच ट्रैफिक सिपाही आपसी विवाद बताकर चला गया। पुलिस ने बाइक नंबर के आधार पर दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है।

घटना बायपास स्थित मालवा इंस्टिट्यूट के पास की है। देवास निवासी 26 वर्षीय युवती भाई के साथ स्कूटर से स्वेटर खरीदने इंदौर आ रही थी। ब्रिज से उतरते वक्त बाइक (एमपी 09 वीक्यू 2824) के चालक ने ओवरटेक कर कट मारा जिससे स्कूटर सवार भाई और बहन असंतुलित होकर गिर गए। तभी बुलेट से दो युवक आए और युवती का हाथ पकड़ कर कहा हमारे साथ चलो।

Related Articles

विरोध करने पर कर युवती और उसके भाई को पीटा
विरोध करने पर कट मारने वाले युवकों ने युवती और उसके भाई की पिटाई शुरू कर दी। दोनों पर हेलमेट से हमला कर दिया। युवती को पकड़ा और स्कार्फ खींच कर नीचे पटक दिया। ऑटो रिक्शा से आई एक महिला ने छिपकर वीडियो बनाया, जिसमें आरोपितों की बाइक के नंबर कैद हो गए। एक घंटे तक आरोपित युवती और उसके भाई से विवाद करते रहे। पिता की सूचना पर पुलिस पहुंची व आरोपितों को थाने ले गई।

इंटरनेट से नंबर निकाल कर पिता ने पुलिस बुलाया
युवती के पिता बीएनपी (देवास) में पदस्थ हैं। बेटी द्वारा रोते हुए घटना बताने पर इंटरनेट से लसूड़िया थाने के नंबर निकाले और पुलिस को घटना बताई। डायल-100 पर सुनवाई नहीं हुई। थाने को 1:12 पर बात हुई, लेकिन पुलिसवाले 2:12 पर मौके पर पहुंचे। इस बीच एक ट्रैफिक सिपाही आया, लेकिन आपसी विवाद बताकर रवाना हो गया। पीड़िता के पिता ने कहा देश के सबसे स्वच्छ शहर में ऐसी घटना होना शर्मनाक है। थाने पर भी पुलिसवालों ने सुनवाई नहीं की। उन्होंने बुलेट सवारों को छोड़ दिया। शाम को करणी सेना के पदाधिकारी थाने पहुंचे तब कायमी की। टीआई तारेश सोनी के मुताबिक आरोपित गोविंद पुत्र राधेश्याम शर्मा निवासी पीपीओ बादशाह हरियाणा और योगेश बलजीत शर्मा निवासी दुपलदुर्ग हरियाणा को गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपित मालवा काउंट्री टाउनशिप बायपास में रहते है।

Show More
Back to top button