मध्यप्रदेश

अनूपपुर पुलिस की बड़ी सफलता, नाबालिग बालक को दस्तयाब कर पिता के किया सुपुर्द

अनूपपुर
घटना की सूचना मिलने के 3 घंटे के भीतर अनूपपुर पुलिस ने 05 वर्ष के नाबालिग बालक को दस्तयाब कर पिता के सुपुर्द किया।

दिनांक 07.01.23 को  सायं 07:00 बजे फरियादी सागर कोल निवासी पडरीपानी थाना बिजुरी के द्वारा थाना बिजुरी में उपस्थित होकर इस आशय की सूचना दर्ज करायी गयी कि इसका बालक अंकित कोल उम्र 05 वर्ष कहीं चला गया है।
घटना 5 वर्ष के बालक के गुमने की अतिसंवेदनशील प्रकृति की थी। पुलिस अधीक्षक अनूपपुर श्री जितेन्द्र सिंह पवाँर के द्वारा घटना को गंभीरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनूपपुर श्री अभिषेक राजन को त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनूपपुर के नेतृत्व में गठित विशेष टीम के अंतर्गत थाना प्रभारी बिजुरी के द्वारा परिजनों से घटना के संबंध में प्रारंभिक पूछताछ से यह बात स्पष्ट हुई कि बालक रेलवे स्टेशन से किसी ट्रेन में बैठ गया है। ट्रेन के समय सारणी से ज्ञात हुआ कि बालक शहडोल की ओर जाने वाली अम्बिकापुर- शहडोल ट्रेन में बैठ गया है।

थाना बिजुरी की विशेष टीम के द्वारा सभी रेलवे स्टेशनों को सूचित कर चेकिंग प्रारंभ की गयी सभी थानों की पार्टियों को चेकिंग हेतु रवाना किया गया। इसी चेकिंग के दौरान कोतवाली पुलिस की टीम को सूचना प्राप्त हुई कि उक्त कद काठी का बालक अनूपपुर रेलवे स्टेशन में देखा गया है। जिस पर थाना कोतवाली  एवं आरपीएफ अनूपपुर की टीम के द्वारा रेलवे स्टेशन अनूपपुर में सर्चिंग शुरू किया गया।

सर्चिंग के दौरान बालक अंकित कोल पिता सागर कोल को रेलवे स्टेशन अनूपपुर से दस्तयाब किया गया कम उम्र का बालक होने से प्रकरण अतिसंवेदनशील प्रकृति का था। जिस पर अनूपपुर पुलिस के द्वारा तत्परता से कार्यवाही करते हुए घटना की सूचना मिलने के 3 घंटे के अंदर बालक को दस्तयाब कर उसके पिता के सुपुर्द किया गया। पुलिस अधीक्षक अनूपपुर श्री जितेन्द्र सिंह पवाँर  के द्वारा टीम के उत्साहवर्धन हेतु ईनाम की उद्घोषणा की गई है।

उपरोक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक अनूपपुर श्री जितेन्द्र सिंह पवाँर  के मार्गदर्शन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनूपपुर श्री अभिषेक राजन के निर्देशन में थाना प्रभारी बिजुरी निरी.राकेश उईके,सउनि रविकरण पयासी  एवं थाना प्रभारी कोतवाली निरी.अमर वर्मा, उनि अजय टेकाम,   सउनि महिपाल नामदेव, नागेश सिंह, प्रआर महेंद्र राठौर, आर प्रकाश तिवारी,आर गुपाल यादव एवं आरपीएफ अनूपपुर की टीम का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

 

KhabarBhoomi Desk-1

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button