
नई दिल्ली
T20 World Cup 2026 को लेकर करीब 3 सप्ताह तक ICC और बांग्लादेश आमने-सामने थे। बाद में बांग्लादेश को ही मुंह की खानी पड़ी और टीम टी20 विश्व कप से बाहर हो गई। वहीं, अब बांग्लादेश ने एक और आरोप आईसीसी पर लगा दिया है। इस बार आईसीसी को बांग्लादेश ने U19 वर्ल्ड कप को लेकर घेरा है, जो इस समय जिम्बाब्वे और नामीबिया में खेला जा रहा है। इस टूर्नामेंट से बांग्लादेश की टीम बाहर हो चुकी है। सेमीफाइनल की रेस से बांग्लादेश को इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबला हारते ही बाहर होना पड़ा है। बांग्लादेश ने आईसीसी पर अनफेयर शेड्यूल का आरोप लगाया है।
बांग्लादेश की टीम ने U19 वर्ल्ड कप 2026 में अब तक चार मैच खेले हैं और सिर्फ एक मैच जीता है। दो मुकाबले गंवाए हैं और एक मैच बारिश में धुल गया था। इंग्लैंड से जैसे ही सुपर 6 के मैच में बांग्लादेश को हार मिली, वैसे ही टीम सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गई। बाहर होने की सबसे बड़ी वजह तो खराब परफॉर्मेंस थी, लेकिन बारिश से प्रभावित मैचों के दौरान गलत कैलकुलेशन ने भी बांग्लादेश का गणित खराब कर दिया। हालांकि, टीम के अधिकारियों ने टीम के भारी ट्रैवल शेड्यूल की भी आलोचना की।
गेम डेवलपमेंट कोऑर्डिनेटर हबीबुल बशर ने मंगलवार को द डेली स्टार से कहा, "अप्रोच से ज्यादा, मुझे लगता है कि (इंग्लैंड और इंडिया के खिलाफ) हमारे कैलकुलेशन में कमी थी, लेकिन यह (ट्रेवल शेड्यूल) कुछ ऐसा है जिसे मैं हाईलाइट करना चाहता हूं, भले ही लोगों को लगे कि मैं बहाने बना रहा हूं।" बशर का मानना है कि इस बार आईसीसी ने एयर ट्रेवल बैन कर दिया था। ऐसे में सभी को बस से ट्रेवल करना था। कोई वेन्यू 4 घंटे दूर था तो कोई वेन्यू 9-10 घंटे की ड्राइव पर था।
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने वार्मअप मैचों के बाद अपने पैसे से बांग्लादेश की अंडर 19 टीम को इंडिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच के लिए एयर ट्रेवल कराया। 6 जनवरी को जिम्बाब्वे टीम पहुंची थी। 10 और 13 जनवरी को दो वार्मअप मैच खेले। एक मैच मासविंगो में था, जबकि दूसरा हरारे में। दोनों शहरों के बीच 4 घंटे की दूरी है। इसके बाद बांग्लादेश को हरारे से बुलावायो जाना था, जो 9 घंटे की बस राइड थी। इंडिया से 17 जनवरी और न्यूजीलैंड से 20 जनवरी को यहां मैच बांग्लादेश को खेलना था, जिसके लिए एयर ट्रेवल टीम ने किया, लेकिन भारत के खिलाफ वे बारिश से बाधित मैच हार गए, जबकि न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच बारिश के कारण खेला नहीं जा सका।
बशर ने बताया, "इंडिया के खिलाफ मैच से पहले लड़कों को ज़्यादा थकान से बचाने के लिए, BCB ने असल में अपनी जेब से एक इंटरनल फ़्लाइट का पेमेंट किया, क्योंकि बस का सफर बहुत लंबा था और डायरेक्ट फ्लाइट कम थीं।" इन मैचों के बाद बांग्लादेश को बस से फिर हरारे लौटना पड़ा, जहां यूएसए से 23 जनवरी को मैच था। ये मैच टीम ने जीता और सुपर 6 में जगह बनाई, लेकिन 26 जनवरी को सुपर 6 का मैच बुलावायो में था, जिसे टीम हार गई और टूर्नामेंट से बाहर हो गई। इसी वजह से बांग्लादेश ने आईसीसी पर निशाना साधा है।






