Top Newsखेल

बीडब्ल्यूएफ ने इंडिया ओपन व हैदराबाद ओपन किया रद

नई दिल्ली, पीटीआइ। कोरोना की दूसरी लहर का असर भारत में होने वाले खेलों के आयोजन पर पड़ता दिख रहा है। आइसीसी टी20 विश्व कप के आयोजन को भारत से बाहर यूएई में शिफ्ट करना पड़ा। इसके बाद अब भारत में खेले जाने वाले बैडमिंटन के प्रतिष्ठित टूर्नामेंट इंडिया ओपनर और हैदराबाद ओपन दोनों को इस साल नहीं कराना का फैसला लिया गया है।

विश्व बैडमिंटन महासंघ (बीडब्ल्यूएफ) ने कोविड-19 महामारी से प्रभावित अंतरराष्ट्रीय कैलेंडर (टूर्नामेंट कार्यक्रम) के बचे हुए सत्र से इंडिया ओपन सुपर 500 और हैदराबाद ओपन सुपर 100 टूर्नामेंटों को हटा दिया। चार लाख डालर (लगभग 2.97 करोड़ रुपये) पुरस्कार राशि वाला इंडिया ओपन टोक्यो ओलंपिक के क्वालीफायर प्रतियोगिताओं में से एक था।

मई में 11 से 16 तारीख तक आयोजित होने वाले इस टूर्नामेंट को दिल्ली में कोविड-19 के मामले बढ़ने के कारण अप्रैल में स्थगित किया गया था। एक लाख डालर (लगभग 74 लाख रुपये) इनामी राशि वाले हैदराबाद ओपन को 24 से 29 अगस्त तक आयोजित किया जाना था। नए कैलेंडर के अनुसार हालांकि सैयद मोदी इंडिया इंटरनेशनल सुपर 300 टूर्नामेंट को जगह दी गई है। इसका आयोजन लखनऊ में 12 से 17 अक्टूबर तक होना है।

बीडब्ल्यूएफ ने कहा, ‘कोविड-19 प्रतिबंधों का मतलब है कि इस साल चीन में टूर्नामेंट आयोजित करना संभव नहीं है। इसलिए, सुदीरमन कप फाइनल 2021 और विश्व टूर फाइनल 2021 के लिए वैकल्पिक मेजबान शहरों को चुना गया है।

फिनलैंड 39वें सप्ताह (26 सितंबर – तीन अक्टूबर 2021) के दौरान सुदीरमन कप फाइनल 2021 की मेजबानी करेगा।’ नए कैलेंडर के बारे में बीडब्ल्यूएफ के महासचिव थामस लुंड ने कहा, ‘हम इंडोनेशिया बैडमिंटन संघ (पीबीएसआइ) के साथ मिलकर बाली में तीन-सप्ताह के जैव-सुरक्षित माहौल तैयार करने लिए एक व्यापक योजना बना रहे हैं।’

Show More

khabarbhoomi

खबरभूमि एक प्रादेशिक न्यूज़ पोर्टल हैं, जहां आपको मिलती हैं राजनैतिक, मनोरंजन, खेल -जगत, व्यापार , अंर्राष्ट्रीय, छत्तीसगढ़ , मध्याप्रदेश एवं अन्य राज्यो की विश्वशनीय एवं सबसे प्रथम खबर ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button