
भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान अपनी स्विंग गेंदबाजी के लिए हमेशा याद किए जाते हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद पठान अब कमेंटेटर की भूमिका में आ गए हैं और अक्सर क्रिकेट से जुड़े मुद्दों पर अपनी राय देते रहते हैं। उन्होंने अब स्विंग और स्पीड में फर्क करने करने के लिए पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर और भारतीय पेसर भुवनेश्वर कुमार का उदाहरण लिया है। पठान के मुताबिक, किसी भी गेंदबाज के लिए गेंद को दोनों तरफ स्विंग काफी मुश्किल भरा काम है।
पठान ने ‘द प्लेफील्ड मैगजीन’ के कॉलम में लिखा कि, ‘स्विंग और स्पीड किसी भी तेज गेंदबाज के प्रमुख हथियार हैं और इसके काफी फायदे हैं, लेकिन किसी भी बल्लेबाज के लिए स्पीड की बजाय स्विंग गेंदबाजी को खेलना मुश्किल होता है।’ पठान ने उदाहरण देते हुए समझाया कि, ‘भुवनेश्वर के लिए दोनों तरफ स्विंग कराने के बाद शोएब अख्तर जैसा बनना बेहद मुश्किल काम होगा, जो दुनिया में अपने समय के सबसे तेज गेंदबाज माने जाते थे। एक स्विंग बॉलर के लिए फास्ट बॉलर बनना घाटे का सौदा हो सकता है।’