छत्तीसगढ़

इंटरनेशनल बुक आफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ भिलाई के होनहार खिलाड़ी अमित सिंह का नाम

भिलाई
हाउसिंग बोर्ड कैलाश नगर निवासी विजय सिंह के पुत्र अमित सिंह ने इंटरनेशनल बुक आॅफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करवाया है। अमित सिंह ने पिछले साल बनाएं 30 सेकंड में 46 पुशअप्स का स्वयं का रिकॉर्ड तोड़ कर नया रिकॉर्ड 30 सेकंड में 52 पुशअप्स मारकर यह रिकॉर्ड अपने नाम किया। अमित  की इस उपलब्धि से उनका पूरा परिवार खुश है। अमित सिंह एक ऐसे होनहार खिलाड़ी हैं इनके नाम के आगे कई रिकॉर्ड दर्ज है इससे पहले अमित ने 1 मिनट में सबसे ज्यादा 84 पुशअप्स मारने का रिकॉर्ड पिछले साल इंडियन बुक आॅफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज कराया था। आर्म्रेसलिंग में गोल्ड मेडलिस्ट साथ ही साथ मोस्ट पुशअप्स इन वन टाइम ग्वालियर में आयोजित होने वाले मैच में 183 पुशअप्स मारकर अमित ने ये सारी उपलब्धियां बिना किसी सहयोग के व बिना किसी विशेष ट्रेनिंग के खुद के प्रयास से हासिल की है। अमित ने कहा कि अगर शासन सहयोग करेगी तो ओलंपिक में भी मेडल लाकर छत्तीसगढ़ का मान सम्मान बढ़ाएंगे।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button